फिल्मों में सीन को असली दिखाने के लिए डायरेक्टर न जाने क्या क्या प्रयोग करते हैं, तब जाकर कहीं फिल्म हिट हो पाती है। वहीं कलाकार भी मेहनत करने से पीछे नहीं रहते। किसी को वजन घटाना पड़ता है तो किसी को अपने पूरे लुक को ही बदलवाना पड़ जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए किसी अभिनेत्री ने अपनी असली डिलीवरी शूट कराई हो।
जीहां ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं श्वेता मेनन। श्वेता ने फिल्म Kalimannu के लिए अपनी असली डिलीवरी शूट कराई थी दरअसल, साल 2013 में आई फिल्म 'कालीमन्नू' के एक सीन के लिए डायरेक्टर ब्लेसी ने लाइव डिलीवरी शूट करने का फैसला लिया। ये फिल्म महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर बनाई गई थी।
हालांकि ये शूटिंग पैसों के लिए नहीं की गई थी। डिलीवरी की रिकॉर्डिंग उस समय से शुरू की थी, जब श्वेता पांच महीने की गर्भवती थीं। 3 घंटे की फिल्म में लाइव डिलीवरी का सीन 45 मिनट का था। श्वेता ने बेटी को जन्म दिया था। डिलीवरी रूम में तीन कैमरे लगाए गए थे। इस शूट के दौरान अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के अलावा फिल्म की प्रोडक्शन टीम के तीन मेंबर्स थे।
90 के दशक के शुरुआती सालों में श्वेता मेनन ने मलयालम फिल्मों के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के बाद श्वेता मेनन को बॉलीवुड में भी काम करने का मौका मिला। श्वेता मेनन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और उन्हें अपने काम के लिए देश-विदेश में पहचान भी मिली।