न तो महात्मा होना आसान था, न ही उनके किरदार को बड़े पर्दे पर जीना।
वैसे तो बापू पर कई फिल्में बनीं, कई किरदारों ने उनका चोला पहनकर उनके जैसा दिखने और बोलने की कोशिश की। लेकिन इन पांच एक्टर्स ने इतनी शिद्दत, शालीनता और शानदार तरीके से उनका किरदार निभाया कि बापू का नाम लेते ही इन कलाकारों की ही तस्वीर जेहन में उतर आती है।
राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की पुण्यतिथि पर एक नजर उन एक्टर्स पर जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी की बदौलत 'आजकल के बच्चों' का महात्मा से परिचय कराया।