दीपवीर की शादी के बाद अब उन शादीशुदा जोड़ियों की संख्या बॉलीवुड में बढ़ गई हैं, जिन्हें फिल्मों में काम करने के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। दीपवीर की कहानी भी कुछ ऐसी की एक कहानी है। दीपिका और रणवीर नें एक साथ तीन फिल्मों में काम किया, यह तीनों फिल्में सुपरहिट रहीं।
इस लिस्ट में पहला नाम है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का। दोनों ने साल 2006 में एक साथ तीन फिल्मों में काम किया। यह फिल्में थीं उमराव जान, गुरु और धूम 2 । इस दौरान दोनों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिला। साल 2007 में अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और दोनों ने इसके बाद शादी कर ली।
दूसरा नाम है, सैफ अली खान और करीना कपूर का। सैफ और करीना ने एक साथ फिल्म टशन में काम किया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। वहीं फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन इन दोनों का प्यार हिट हो गया। फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों ने आपस में शादी कर ली।
तीसरा नाम है, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का। बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। दोनों ने साल 2012 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' में साथ काम किया। फिल्म के रिलीज होने के बाद दोनों ने शादी करने का एलान कर दिया। वहीं एक इंटरव्यू में जेनेलिया ने बताया कि रितेश की मासूमियत ने उनका दिल जीत लिया था।
अगला नाम है ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार कुमार का। दोनों का जोड़ी को फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'जुल्मी' में काफी पसंद किया गया। बाद में दोनों ने शादी कर ली।