बॉलीवुड के सेलेब्स महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं और सभी स्टार्स के पास सिर्फ एक नहीं बल्कि कई शानदार गाड़ियां कलेक्शन में होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन सेलेब्स ने सबसे पहली गाड़ी कौन सी खरीदी होगी। जी हां, जैसे महानायक जो आज महंगी गाड़ी से चलते हैं उन्होंने सबसे पहली गाड़ी कौन सी ली होगी। या सलमान खान और शाहरुख खान ने सबसे पहले कौन सी कार खरीदी होगी। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि बड़े-बड़े स्टार्स ने सबसे पहली कौन सी गाड़ी खरीदी थी। आपको जानकर हैरान होगी कि आज जगुआर और रेंज रोवर से चलने वाले सितारें एक समय में एकदम साधारण गाड़ियों से चला करते थे। सिर्फ यही एक सुपरस्टार ने तो वैन खरीदी थी। जी हां, जिस वैन को स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसे एक सुपरस्टार ने सबसे पहले खरीदा था और चलाया भी था। तो चलिए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किन सितारों का नाम शामिल हैं और उन्होंने सबसे पहले कौन की कार खरीदी थी।
अमिताभ बच्चन
पांच दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रहे महानायक अमिताभ बच्चन के लिए सभी के अंदर एक अलग सम्मान रहता है। अमिताभ बच्चन कुछ भी कहते या करते हैं लोग उससे काफी प्रभावित होते हैं। अमिताभ बच्चन ने संघर्ष के दिनों से लेकर आसमान की ऊंचाइयों तक खुद को पहुंचते देखा है। आज उनके घर जलसा के आगे एक से बढ़कर एक गाड़ियां खड़ी रहती हैं लेकिन उन्होंने सबसे पहले सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदी थी। ये कार फियाट कार थी।
शाहरुख खान
बॉलीवुड में किंगखान के नाम से मशहूर शाहरुख खान, जिनके गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां रहती हैं। इतना ही नहीं शाहरुख बुगाटी वेरॉन के मालिक होने वाले एकमात्र भारतीय एक्टर हैं। उन्होंने सबसे पहली गाड़ी मारुति ओमनी खरीदी थी और उसे चलाया था।
काजोल
फिल्म डीडीएलजे से लेकर त्रिभंग तक में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकीं अभिनेत्री काजोल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। काजोल ने सबसे पहले मारुति सुजुकी 1000 कार खरीदी थी। साल 2017 में काजोल ने इस कार के साथ एक फोटो भी साझा की थी और लिखा था, 'देखो मुझे क्या मिला, मेरी और मेरे पहले प्यार की तस्वीर।' आज काजोल एसयूवी से चलती हैं।
सलमान खान
फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानि सलमान खान का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं। आज सलमान के कारों के कलेक्शन में रेंज रोवर से लेकर ऑडी तक एक से बढ़कर एक शानदार कारें हैं। लेकिन उनकी सबसे पहली गाड़ी थी हेराल्ड। जो कि सेकेंड हैंड गाड़ी थी और उसे सलमान से पहले दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने चलाया था।