बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की फिल्म 'विक्रम वेधा' और 'पोन्नियन सेल्वन' इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं। यही कारण है कि दोनों फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए तरह-तरह की रणनीति अपना रहे हैं। एक तरफ जहां देश के तीन नेशनल चेन 'केजीएफ चैप्टर 2' की ही तरह 'विक्रम वेधा' और 'पीएस 1' की टिकट का प्राइज, फिल्म के बजट की ही तरह ज्यादा रखने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं, नेशनल सिनेमा डे पर दर्शकों का रिस्पॉन्स देख निर्माता टिकट की कीमत कम रखने पर जोर दे रहे हैं।
नेशनल चेन रखना चाहते हैं इतना प्राइज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के तीन बड़े नेशनल चेन- पीवीआर, सिनेपोलिस और आइनॉक्स, वही टिकट प्राइसिंग रख रहे हैं जो उन्होंने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज पर रखी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन नेशनल चेन से जुड़े अधिकारियों ने ज्यादा प्राइज रखने के पीछे यह तर्क दिया है कि यदि बिग बजट फिल्मों को 75 रुपये की टिकट दरों पर दिखाया जाएगा तो 100 फीसदी ऑक्युपेंसी रहने के बाद भी सिनेमाप्लेक्स अपना खर्च नहीं निकाल पाएगी। यही कारण है कि ज्यादातर मल्टीप्लेक्सों में टिकट दरें, पहले वीक में 200 रुपये से लेकर 750 रुपये तक रखने रख रहे हैं।
मणिरत्नम ने की थिएटर मालिकों से मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'पोन्नियिन सेलवन 1' को ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मणिरत्नम इसके टिकट की कीमत 100 रुपये रखना चाहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने थिएटर मालिकों से मुलाकात की थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि थिएटर मालिक उनके सुझाव पर सहमत हुए हैं या नहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो बैठक में शामिल एक अंदरूनी सूत्र ने बताया है कि मणिरत्नम की बात से थिएटर मालिक भी सहमत हो गए हैं। हालांकि, यह दोनों बातें मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कही जा रही है। अभी तक न नेशनल चेन और न ही निर्माताओं की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है।
अभी कितने की हैं दोनों फिल्मों की टिकट?
बुक माय शो के मुताबिक, 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' की टिकट सिनेपॉलिक्स में 250 रुपये तक, आईनॉक्स में 460 रुपये तक और पीवीआर में 260 रुपये तक हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय की पीएस-1 की कीमत 2डी में 460 रुपये तक और आईमैक्स 2डी में 750 रुपये तक रखी गई हैं।
एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?
एडवांस बुकिंग की बात करें तो ऐश्वर्या राय की 'पीएस 1' ने ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' को पछाड़ दिया है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'पोन्नियन सेल्वन- 1' ने अब तक एडवांस बुकिंग के जरिए 4.86 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, पुष्कर और गायत्री की फिल्म 'विक्रम वेधा' ने मात्र 71 लाख रुपये की कमाई कर ली है।