टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। चर्चाओं के बीच स्मृति खन्ना ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है। बेटी के साथ तस्वीर में स्मृति खन्ना भी नजर आ रही हैं। देखते ही देखते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गई है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल 15 अप्रैल को सोशल मीडिया पर स्मृति खन्ना ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी बेटी का जन्म हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी फैंस के साथ साझा की थी। तस्वीर में स्मृति खन्ना के साथ उनके पति और बेटी नजर आ रही थीं। हालांकि तस्वीर में बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा था।
इसके बाद अब 15 दिन बाद यानी एक मई को स्मृति ने बच्ची की ऐसी तस्वीर साझा की है जिसमें फैंस उनकी बेटी को देख सकें। इस तस्वीर के साथ ही स्मृति खन्ना ने कैप्शन में लिखा है, 'उस दिन जैसा खास कोई भी दिन नहीं हो सकता है, जब तुम्हारा जन्म हुआ था। मुझे अपनी मां चुनने के लिए शुक्रिया। मैं वादा करती हूं कि मैं तुम्हें बहुत प्यार करूंगी और आखिरी सांस तक तुम्हारा ख्याल रखूंगी।' इस तस्वीर के साथ ही स्मृति खन्ना ने #TheDayWeMet का भी इस्तेमाल किया है।
वैसे याद दिला दें कि हाल ही में अभिनेत्री स्मृति खन्ना अपने ट्रांसफॉर्मेशन को भी लेकर सुर्खियों में थीं। स्मृति की प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम करने की तस्वीरों को एक तरफ जहां फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स से उन्हें इन तस्वीरों को फेक बताकर ट्रोल भी कर रहे थे। जिसके बाद स्मृति ने एक वीडियो के साथ अपने फिटनेस प्लान फैंस के साथ साझा किया था।
स्मृति खन्ना ने अपने फैन्स को पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस सीक्रेट के बारे में बताया था। वीडियो में उन्होंने बताया था कि प्रेग्नेंट महिलाएं 36 हफ्ते में वर्कआउट शुरू कर सकती हैं, हां लेकिन अगर बच्चा सिजेरियन है तो इसे अवॉइड करें। साथ ही स्विमिंग सबसे अच्छा तरीका है एक्सरसाइज करने का। स्मृति खन्ना बताती हैं कि प्रेग्नेंसी में भी स्विमिंग की जाती है। वो रोजाना 2-3 टाइम वीक में तैराकी करती थीं। साथ ही उन्होंने खाने से लेकर डॉक्टर से बात तक करने की पूरी रिसर्च की थी।