अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते नजर आती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इसमें ट्विंकल अपना फ्यूचर प्लान बताती नजर आ रही हैं।
गिटार पर निकाली धुन
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह गिटार बजाती नजर आ रही हैं। ट्विंकल खन्ना सोफे पर बैठी हुई हैं और गिटार बजा रही हैं। इस दौरान ट्विंकल पहली बार उस गाने की धुन निकालती दिख रही हैं, जो उन्होंने सीखा है। ट्विंकल खन्ना को देखा जा सकता है कि वीडियो में उन्होंने पिंक कलर की जींस के साथ ग्रे कलर का टॉप पहना हुआ है।
'बताया बुढ़ापे का प्लान'
ट्विंकल खन्ना ने इसके साथ काफी शानदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, 'चलती हुई उंगलियां मस्तिष्क को स्थिर करती हैं। एक थकाऊ, लेकिन प्रोडक्टिव दिन के बाद योग निद्रा और गिटार बजाने के बीच यह एक टॉस-अप था। लेकिन, बाद वाला जीत गया। यह पहला गाना था, जिसे मैंने कुछ महीने पहले बजाना सीखा। अब हर रोज इसमें बेहतर हो रही हूं। जब मैं 80 वर्ष की हो जाऊंगी तो मैं इसमें मास्टर हो जाऊंगी।' इसके बाद ट्विंकल फैंस से यह भी पूछती नजर आईं, 'एक लंबे थकान भरे दिन के बाद आराम के लिए आप क्या करते हैं?'
फैंस ने की तारीफ
ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो पर सेलेब्स और यूजर्स की काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने लिखा, 'हार्ड रिलेट।' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है। एक यूजर ने लिखा,'खुद को कमतर मत समझिए, आप बिल्कुल सही जा रही हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी पोस्ट हमेशा मजेदार होती हैं। पढ़कर अच्छा लगता है। हम तो जुंबा क्लास या जिम जाकर दिनभर की थकान मिटाते हैं।'