बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को सोशल मीडिया सेंसेशन कहना गलत नहीं होगा। वह आए दिन अपने बोल्ड अवतार और ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए बोल्ड और रिवीलिंग लुक के मुंबई में स्पॉट की जा चुकी हैं। वह अपने कपड़ो की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हो जाती हैं। एक बार फिर वह अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया छा गई हैं। उर्फी के इस लुक को देख फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई हैं।
वीडियो में दिखा उर्फी का अनोखा अंदाज
उर्फी ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वह इस बार कपड़ो की जगह फूल पहने दिखाई दे रही हैं। सामने आई इस वीडियो में उर्फी ने स्किन टोन से मैच करते हुए न्यूड कलर के शॉर्ट्स पहने हैं जो कि गौर करने पर दिखाई दे रहे हैं। बाकी उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है, उनके शरीर पर सिर्फ फूल ही चिपके हुए हैं। उर्फी का यह लुक देखकर फैंस के पसीने छूट रहे हैं और वह लोग इस पोस्ट को मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्हें खूब सुना रहे हैं तो कुछ उनकी इस बेबाकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मिली फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
एक फैन उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखता है,"आप खुद एक फूल की तरह है और अब फूलों वाले कपड़े पहने हैं..वाह।" दूसरे फैन ने लिखा,"आप बहुत हॉट लग रही हैं।" इन मिलती तारीफों के बीच कुछ यूजर्स उर्फी को बुरी तरह से ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा,"कभी तो पूरे कपड़े पहन लिया कर बहन।" तो दूसरे ने लिखा,"हाय गरीब, मेरे से ही ले लो दो-चार कपड़े।"
अक्सर ट्रोल होती हैं उर्फी
अपना बिग बॉस ओटीटी का सफर पूरा करने के बाद,उर्फी जावेद पंजाबी इंडस्ट्री में अवसर तलाश रही हैं। उर्फी को उनकी ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी ट्रोल किया जाता है और उन्हें इसकी वजह से जमकर खरी खोटी भी सुनने को मिलती है।