फुकरे में शानदार अभिनय के बाद पुलकित सम्राट जल्द ही फिल्म वीरे की वेडिंग में नजर आने वाले हैं। इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। पहले इस फिल्म को 9 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करते हुए अब यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज होगी।
पहले जब फिल्म 9 मार्च को रिलीज होने जा रही थी तब उस वक्त इसके साथ टक्कर में सिर्फ ‘हेट स्टोरी 4’ ही थी। लेकिन हाल ही में जब जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘परमाणु’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया और इसे 2 मार्च की जगह 9 मार्च को रिलीज करने की बात कही गई तो ‘वीरे की वेडिंग’ के साथ टक्कर में 2 फिल्में हो गईं। इस ेदेखते हुए फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की डेट 2 मार्च कर दी है।
हालांकि 2 मार्च को अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘परी’ रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म की डेट बदलने का फैसला सही साबित होगा या नहीं ये तो फिल्म का कलेक्शन ही बताएगी। आपको बता दें कि फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'वीरे की वेडिंग' के ट्रेलर को अगर गौर से देखेंगे तो एक शादी के सीन में आपको सपना चौधरी बारात में नाचती नजर आएंगी।
आशु त्रिखा निर्देशित यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें 2 भाईयों की शादी और उसके दौरान होने वाले ड्रामा को लेकर कॉमेडी की कहानी है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है।