वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा देश साथ मिलकर लड़ रहा है। इस वायरस से 24 हजार से भी ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 779 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। इस मुश्किल समय में कई लोग अपनी-अपनी तरह से मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी लगातार लोगों की सहायता कर रहे हैं। इस कड़ी में अब विद्या बालन ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
विद्या बालन ने कोरोना वारियर्स को 1000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट डोनेट की हैं। विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर कर बताया है कि वो सेलेब्रिटी शाउट-आउट प्लेटफॉर्म ट्रिंग के साथ मिलकर अतिरिक्त 1000 पीपीई किट प्रदान करने के लिए दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा और फोटोग्राफर, सह-फिल्म निर्माता अतुल कस्बेकर के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
इसके साथ ही विद्या ने बताया कि मदद करने वाले सभी लोगों का वो खुद आभार व्यक्त करेंगी। इसके लिए वह धन्यवाद देते हुए व्यक्तिगत वीडियो संदेश भेजेंगी। साथ ही मदद करने वाले शख्स को विद्या के साथ दो मिनट तक वीडियो कॉल पर बात करने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पीपीई की कीमत 650 रुपये है।
विद्या ने विडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'नमस्ते, यह महत्वपूर्ण है कि हम इस # WarAgainstCovid19 में अपनी सुरक्षा के लिए अपने स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट प्रदान करें। मैं अपने मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट की सहायता दे रही रहा हूं और अन्य पीपीई किट्स दान के लिए फंड जुटाने के लिए ट्रिंग के साथ साझेदारी की है। भारत भर में हमारे डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट की तत्काल जरूरत हैं। आपके योगदान के लिए, मैं आपकी व्यक्तिगत उदारता को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो संदेश भेजूंगी।'