अभिनेता ऋतिक रोशन करीब तीन साल के ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। उनकी बहु प्रतीक्षित फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है।
'विक्रम वेधा' की बात करें तो पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वाई नॉट स्टूडियोज, टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, फ्राईडे फिल्मवर्क्स और जियो स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे, रोहित सराफ, शारिब हाशमी और योगिता बिहानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बता दें कि ऋतिक कि 'विक्रम वेधा' साउथ की हिट फिल्म 'विक्रम वेधा' का ही ऑफिशियल रीमेक है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस फिल्म का भी फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी फिल्म सिनेमाघरों में कमाल दिखा पाती है।
KRK: जेल से बाहर आने के बाद केआरके ने की इस काम से तौबा, बोले- अब बस विक्रम वेधा...