सिनेमा जगत की इस दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है। यहां पल भर में रिश्ते बदलते हैं, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। यह चकाचौंध भरी दुनिया के अंदर की कहानी कुछ और ही बयां करती है। इंडस्ट्री में कुछ ऐसे दोस्त बन जाते हैं, जिनकी मिसाल दी जाती है तो कुछ सितारों के बीच के विवाद खूब सुर्खियां बटोर लेते हैं। ऐसे ही कुछ विवादों से आपको रूबरू कराने के लिए अमर उजाला ने एक खास सीरीज शुरू की है 'विवाद बॉलीवुड के'। तो चलिए आज 'विवाद बॉलीवुड के' पेश है ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी के बीच का विवाद...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती थीं और दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई। हम बात कर रहे हैं 2003 की जब चलते चलते फिल्म की शूटिंग के दौरान, सलमान खान ने सेट पर आकर हंगामा किया था। दरअसल, खबरें आई थीं कि चलते चलते में शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था, लेकिन सलमान खान के सेट पर हंगामे के बाद ऐश्वर्या को फिल्म छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद रानी को यह रोल ऑफर हुआ और वह शाहरुख के साथ नजर आईं। यह बात एश्वर्या को पसंद नहीं आई और वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी, क्योंकि रानी उनकी अच्छी दोस्त थी और उनका साथ किसी ने नहीं दिया। साथ ही फिल्म भी उनके हाथ से निकल गई थी।
Vivaad Bollywood Ke: जब सलमान खान के साथ एक छोटा सा मजाक पड़ा अरिजीत पर भारी, माफी मांगने से भी नहीं बनी बात
पहले तो यह खटास सिर्फ ऐश्वर्या की ओर से थी, लेकिन जब अभिषेक बच्चन से अभिनेत्री की शादी हुई तो रानी मुखर्जी के साथ यह दरार और भी बढ़ गई। दरअसल, रानी मुखर्जी अभिषेक बच्चन को पसंद करती थीं और दोनों की शादी होने की खबरें भी सामने आती थीं। लेकिन 'ब्लैक' फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन को देख जया भड़क गईं। इसके बाद रानी और अभिषेक का रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका और टूट गया। इसके बाद अभिषेक ऐश्वर्या के नजदीक आ गए।
Vivaad Bollywood Ke: जब ईशा देओल के गुस्से की शिकार हुईं अमृता राव, थप्पड़ तक पहुंच गई थी बात
वहीं, जब ऐश्वर्या राय ने रानी मुखर्जी को अपनी शादी में नहीं बुलाया तो दोनों की दोस्ती पूरी तरह टूट गई। इसको लेकर रानी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर उन्हें बुलाया जाता तो वह जरूर जाती, लेकिन इससे पता चलता है कि आपके सेट पर ही दोस्त होते हैं। इसके बाद ऐश्वर्या राय के पिता का निधन होने पर रानी उनसे मिलने पहुंची थीं। उसके बाद दोनों को साथ नहीं देखा गया। हालांकि इस साल करण जौहर की बर्थडे पार्टी में दोनों अभिनेत्रियों को 19 साल बाद साथ एक फ्रेम में खुश देखा गया। ऐसे में माना जा रहा था कि अब दोनों ने अपने गिले-शिकवे को दूर कर लिया है। दोनों प्रिंटी जिंटा और माधुरी दीक्षित के साथ एक ही फ्रेम में नजर आई थीं।
Shaktimaan: खत्म हुआ इंतजार! सिद्धांत चतुर्वेदी निभाएंगे गंगाधर का किरदार, जल्द शुरू होगी शक्तिमान की शूटिंग?