बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों, लेकिन वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन शामिल हुईं। इस दौरान श्वेता ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।
श्वेता ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर किए खुलासे
बता दें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा एक प्रोफेशनल मॉडल, कॉलमिस्ट और राइटर होने के साथ एक बिजनेस वुमन भी रह चुकी हैं। आज अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि वह फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह कभी बहुत एंबिशियस नहीं रही। श्वेता का कहना था कि उन्होंने कभी प्रयास भी नहीं किया, लेकिन आज वह जहां हैं उससे खुश और संतुष्ट हैं।
फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हैं श्वेता
श्वेता नंदा ने बताया कि वह फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हैं। हालांकि वह अपनी बेटी नव्या और बेटे अगस्त्य को उनके पैरों पर खड़ा देखना चाहती हैं। श्वेता कहती हैं, 'मैं फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट नहीं हूं लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा एक अलग रास्ता चुनें। शादी से पहले खुद को फाइनेंशियल रूप से खुद को सिक्योर करें। मैं महत्वाकांक्षी महिला नहीं हूं, मैंने कभी प्रयास भी नहीं किया> लेकिन मैं चाहती हूं मेरे बच्चे मेरी तरह ना बने।'
क्या है 'व्हाट द हेल नव्या' पॉडकास्ट
'व्हाट द हेल नव्या' की बात करें, तो यह 'बम्बल इंडिया' द्वारा 24 सितंबर 2022 से शुरू किया जा चुका है। यह शो हर शनिवार को 'आईवीएम पॉडकास्ट' और अन्य ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है। यह बच्चन परिवार की तीन पीढ़ियों की अलग-अलग महिलाओं नव्या नवेली नंदा, श्वेता नंदा, और जया बच्चन को विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाता है। यह एक तरह का फील गुड शो है, जिसका मोटिव सभी ऐज ग्रुप की महिलाओं के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाना है जिसमें होस्ट तीन पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और विभिन्न दृष्टिकोणों पर चर्चा करते हैं।
बिजनेसमैन निखिल नंदा से की शादी
गौरतलब है श्वेता बच्चन ने साल 1997 में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की थी। निखिल और श्वेता के दाे बच्चे हैं, जिनका नाम नव्या और अगस्त्य है। जहां नव्या ने 'व्हाट द हेल नव्या' नाम का एक पॉडकास्ट शुरू किया है, वहीं अगस्त्य जल्द ही 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। बता दे की यह नव्या नवेली का डेब्यू पॉडकास्ट है।