बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हिट जोड़ियां हैं, जो स्क्रीन पर अपनी केमिस्ट्री की वजह से हमेशा फैंस के बीच चर्चाओं में रहती हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘शहंशाह’ यानी अमिताभ बच्चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा का नाम आता है। दोनों स्टार्स की लव स्टोरी से जुड़े किस्से बॉलीवुड गलियारों में चर्चाओं में रहते हैं, जिसे फैंस चटकारे लेकर पढ़ते हैं। दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिसमें ‘अनजाने’, ‘आलाप’, ‘खून पसीना’, ‘गंगा की सौगंध’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ समेत कई फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में रेखा और अमिताभ के काम और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था।
10 अक्तूबर को रेखा अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। रेखा अमिताभ के साथ आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में नजर आई थीं। इस फिल्म को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने साल 1981 में बनाया था। फिल्म को रिलीज हुए 40 साल का समय बीत गया है, लेकिन इन 40 सालों में अब तक रेखा और अमिताभ एक साथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं, जिसकी वजह एक बार अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। आइए आपको बताते हैं अभिनेता ने क्या कहा था।
10 अक्तूबर को रेखा अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं। रेखा अमिताभ के साथ आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में नजर आई थीं। इस फिल्म को डायरेक्टर यश चोपड़ा ने साल 1981 में बनाया था। फिल्म को रिलीज हुए 40 साल का समय बीत गया है, लेकिन इन 40 सालों में अब तक रेखा और अमिताभ एक साथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं, जिसकी वजह एक बार अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। आइए आपको बताते हैं अभिनेता ने क्या कहा था।