बॉलीवुड में दमदार अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले डैनी डेन्जोंगपा 25 फरवरी को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। डैनी ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन एक खलनायक के रूप में उन्हें बेहद पसंद किया गया। सिर्फ फिल्में ही नही बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी डैनी काफी चर्चा में रहें। उनका नाम 70-80 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री परवीन बाबी से जुड़ा था।
डैनी बड़े पर्दे के एक ऐसे कलाकार रहे हैं जिनके अभिनय का हर कोई मुरीद था। 70-80 दशक की कई फिल्मों में डैनी ने बेहतरीन किरदार निभाए थे। उस वक्त वो परवीन बॉबी के साथ अफेयर के लेकर भी काफी चर्चा में आए थे। दोनों करीब 4 साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन उन चार सालों में डैनी ने परवीन के कई रूप देखे थे।
डैनी ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपने और परवीन के रिश्ते पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि चार साल में उनका परवीन से रिश्ता टूटा जरूर था, लेकिन उनकी दोस्ती ब्रेकअप के बाद भी बरकरार थी। हालांकि एक बार परवीन ने कुछ ऐसा कर दिया था की डैनी ने उनकी शिकायत महेश भट्ट से की थी।
परवीन से ब्रेकअप के बाद डैनी की एक और गर्लफ्रेंड बनी थी। डैनी अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर एक बार घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि परवीन उनके कमरे में बैठकर मजे से वीसीआर पर फिल्म देख रही थीं। उस वक्त तक डैनी और परवीन का ब्रेकअप हो चुका था ऐसे मे परवीन का डैनी के घर पर होना काफी हैरान कर देने वाला था। परवीन की इस हरकत की शिकायत उन्होंने महेश भट्ट से की थी।
डैनी ने बताया कि परवीन सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं और किसी को भी अपना दुश्मन मान लेती थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी अपना दुश्मन बताया था और उन्हें लगता था कि वो उन्हें जान से मार देंगे। डैनी से अलग होने के बाद परवीन महेश भट्ट के करीब आ गईं थी, लेकिन ये रिश्ता भी परवीन को उनके अकेलेपन से नहीं बचा पाया। अंत समय में परवीन बिल्कुल अकेले रह गईं और उन्हें बेहद दर्दनाक मौत मिली थी।