एक समय था, जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा का नाम एक साथ लिया जाता था। दोनों की लव स्टोरी के किस्से आज भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं, जिसे फैंस काफी मजे के साथ पढ़ते हैं। रेखा और अमिताभ पहली बार फिल्म ‘दो अनजाने’ में एक साथ नजर आए थे, जो साल 1976 में रिलीज हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। हालांकि, आज की तरह तब भी अमिताभ बच्चन अभिनेत्री जया के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे, लेकिन अभिनेता खुद को रेखा के करीब जाने से रोक नहीं पाए थे। इसी वजह से इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबरें छन-छन कर सामने आ रही थीं।
इन खबरों के बीच, 70 के दशक में जहां सब रेखा और अमिताभ के बारे में बात कर रहे थे, तो वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं, क्योंकि उनके दुख और दर्द के बारे में किसी ने सोचा नहीं था। हालांकि, जया बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के अफेयर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान जया बच्चन ने माना कि, अमिताभ बच्चन का नाम उनकी कई को-स्टार के साथ नाम जुड़ चुका है।
इन खबरों के बीच, 70 के दशक में जहां सब रेखा और अमिताभ के बारे में बात कर रहे थे, तो वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन बिल्कुल अकेली पड़ गई थीं, क्योंकि उनके दुख और दर्द के बारे में किसी ने सोचा नहीं था। हालांकि, जया बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के अफेयर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान जया बच्चन ने माना कि, अमिताभ बच्चन का नाम उनकी कई को-स्टार के साथ नाम जुड़ चुका है।