बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी एक्टिंग के दम पर तो लोगों के दिलों में राज करते ही हैं। लेकिन शाहरुख की एक और बात पर उनके फैंस फिदा रहते हैं और वो है परिवार के लिए उनका प्यार। शाहरुख खान अपने परिवार के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं और उनका खास ख्याल रखते हैं। खासतौर पर अगर बात उनकी बेटी की होती है तो शाहरुख ओवर प्रोटेक्टिव हो जाते हैं। ऐसा कई बार देखा गया है कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना को एयरपोर्ट पर छोड़ने और लेने जाते हैं। एक बार 'कॉफी विद करण' सीजन पांच में शाहरुख खान पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने सुहाना के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कुछ बातें कही थी, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए थे। दरअसल, करण जौहर के शो ‘काफी विद करण’ के सीजन 5 में शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट साथ में पहुंचे थे। इस दौरान करण ने आलिया भट्ट से एक सवाल पूछा था कि उनका पहला ब्वॉयफ्रेंड किस उम्र में बना था।
इस पर आलिया ने बताया कि उनका पहला बॉयफ्रेंड 16 साल की उम्र में बना था। इस बात को सुनकर करण ने शाहरुख से पूछा, 'आपकी बेटी 16 साल की है, क्या आप उस इंसान को मार डालेंगे अगर उसने आपकी बेटी को किस किया?'
इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'मैं उसके होंठ काट दूंगा।' करण ने रिप्लाई किया, 'मुझे ये बात पता थी।' इस पर शाहरुख ने कहा, '100 परसेंट।' सिर्फ यही नहीं शाहरुख ने ये भी कहा कि वो आर्यन के भी होंठ काट देंगे अगर उन्हें पता चला कि उन्होंने किसी लड़की को किस किया है। करण ने इसके आगे कहा कि शाहरुख खान पहले से ही अपनी बेटी की निगरानी रख रहे थे।
इस एपिसोड में करण ने ये भी बताया कि, शाहरुख अपनी फैमिली के बारे में काफी न्यूरोटिक हैं। फिल्ममेकर ने बताया, 'उनकी 16 साल की बेटी है और अगर उन्हें लगता है कि उसका एक ब्वॉयफ्रेंड है, तो बस काम खत्म।'
बता दें, दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। आज भी उनकी फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को बेसब्री से रहता है। तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो शाहरुख ने गौरी खान से साल 1991 में लव मैरिज की थी। शादी के 6 साल बाद गौरी ने बेटे आर्यन खान को जन्म दिया। फिर साल 2000 में शाहरुख-गौरी के घर में बेटी सुहाना खान ने जन्म लिया। इसके बाद कपल साल 2013 में सरोगेसी के जरिए अबराम खान का पैरेंट्स बना।