आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जो किसी को भी रातोरात सुर्खियां में ला सकता है। कई लोग तो ऐसे भी हैं जिनकी जिंदगी सोशल मीडिया ने पूरी तरह से बदल दी। ऐसी ही कुछ पश्चिम बंगाल की रानू के साथ भी हुआ।
आपको रानू तो याद ही होगी...जिन्होंने कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर का बेहद चर्चित गाना गाने 'एक प्यार का नगमा है' गाकर हर तरफ खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब वही रानू सोशल मीडिया की स्टार बन गई हैं और उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है।
इन तस्वीरों में नजर आ रही महिला कोई और नहीं बल्कि रानू ही है। जी हां, उनका ये कमाल का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने लायक है। पिंक और सिल्वर कलर की सिल्क साड़ी पहने हुए हैं। इस लुक में उनका मेकअप और लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ है। जिसे देखकर आप यहीं कहेंगे कि क्या सच में यह रानू है?
रानू को अब कई नामी गिरामी शोज से ऑफर आ रहे हैं और उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन एक शो के लिए किया गया है जिसे शो के एक्जीक्यूटिव्स ने स्पॉन्सर किया है। रानू का मेकओवर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, रानू अपने पति की मौत के बाद वो पश्चिम बंगाल के रानाघाट पर रोज आने जाने वाले यात्रियों के लिए गाना गाकर अपनी रोजी रोटी कमाती थीं।
रानू ने बिना किसी ट्रेनिंग के लता मंगेशकर के सॉन्ग को गाया था और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया था। गाना खूब वायरल हुआ और लोग रानू की तुलना लता मंगेशकर से करने लगे। वहीं अब कोई कह ये नहीं पाएगा कि यह वही रानू है जो बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करती थी।
अगली फोटो गैलरी देखें