साल 2020 की तरह 2021 भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया और इसी वजह आम लोगों की तरह सेलिब्रिटीज के लिए भी ये साल ज्यादा खास नहीं रहा। लेकिन तमाम मुश्किलों के बीच भी कई सेलेब्स के घर इस साल ढेर सारी खुशियां आईं। एक तरफ इंडस्ट्री के कई स्टार कपल्स ने शादी रचाई, जिसमें कटरीना कैफ-विक्की कौशल, राजकुमार राव-पत्रलेखा जैसे सितारों के नाम शामिल है। दूसरी तरफ, इसी साल कई स्टार कपल्स को माता-पिता बनने का सुख भी मिला है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि साल 2021 में कौन-कौन से स्टार्स ने माता-पिता बनकर अपने बच्चों का अपनी जिदंगी में स्वागत किया है।
करीना कपूर खान-सैफ अली खान
एक्ट्रेस करीना कपूर इस साल दूसरी बार मां बनीं। करीना ने अपने बेटे को 21 फरवरी को जन्म दिया। करीना और सैफ ने अपने नन्हे नवाब का नाम जहांगीर अली खान पटौदी रखा है। जहांगीर मुगल बादशाह बादशाह के बेटे मोहम्मद सलीम का नाम था और इसी वजह से एक्ट्रेस अपने बेटे के नाम की वजह से खूब ट्रोल हुईं। हालांकि, उन्होंने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया।
करीना कपूर खान-सैफ अली खान
एक्ट्रेस करीना कपूर इस साल दूसरी बार मां बनीं। करीना ने अपने बेटे को 21 फरवरी को जन्म दिया। करीना और सैफ ने अपने नन्हे नवाब का नाम जहांगीर अली खान पटौदी रखा है। जहांगीर मुगल बादशाह बादशाह के बेटे मोहम्मद सलीम का नाम था और इसी वजह से एक्ट्रेस अपने बेटे के नाम की वजह से खूब ट्रोल हुईं। हालांकि, उन्होंने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया।