'ये है मोहब्बतें' फेम रमन भल्ला उर्फ करण पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करण काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और उस वॉचमैन को अल्टीमेटम दे रहे हैं जिसकी पिटाई के बाद एक आवारा कुत्ते की मौत हो गई थी।
करण पटेल इन दिनों बुल्गारिया में टीवी शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में शूट के बीच में ही करण ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए उस वॉचमैन को धमकी दी है।
अपने वीडियो को करण ने कैप्शन दिया है- 'भाटिया और वर्ली की बिल्डिंग के वॉचमैन अपने दिन गिनने शुरू कर दो। तुमने बेजुबान कुत्ते को पीटा और मार डाला। अब तुम्हारा बचना आसान नहीं है। हम जानवरों को चाहने वाले यह सुनिश्चित करेंगे कि आप जैसे घटिया लोगों को कड़ी सजा मिले।'
वीडियो में करण बोलते नजर आ रहे हैं- 'जैसा कि आप जानते हैं...लकी बदकिस्मत कुत्ता। जिसको उन्होंने बेरहमी से मारा था। क्योंकि वो बारिश से बचने के लिए बिल्डिंग में आ गया था। वो मर गया। मिस्टर भाटिया यह मेरा करण पटेल का अल्टीमेटम है कि फिलहाल मैं देश में नहीं हूं। जिस दिन मैं वापस आया, आपकी हालत मैंने उस कुत्ते से बदतर नहीं की तो मैं दो बाप का।'
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह लकी नाम का एक आवारा कुत्ता बारिश से बचने के लिए मुंबई के एक इलाके वर्ली की एक बिल्डिंग में घुस गया था। जिसकी वजह से बिल्डिंग के वॉचमैन ने उसे बेरहमी से पीटा। लकी कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा। जिसके बाद बुधवार शाम एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया कि कुत्ते की मौत हो चुकी है।