ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकीं मशहूर अभिनेत्री ब्रिए लारसन के लिए मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'कैप्टन मार्वल' मे काम पाना जितना बड़ा मौका रहा, उतना ही मुश्किल रहा लारसन के लिए इस रोल के लिए खुद को तैयार करना। फिल्म की शूटिंग के वक्त की कुछ तस्वीरें जो अमर उजाला को मिली हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि कैप्टन मार्वल बनने के लिए ब्रिए लारसन ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया।
मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स में कैप्टन मार्वल के साथ एक नए सुपरहीरो की एंट्री हो रही है। ऐसा पहली बार है कि मार्वल ने किसी महिला किरदार को लेकर पूरी फिल्म बनाई है। फिल्म में लारसन कैरल डैनवर्स का किरदार कर रही हैं, जिसे अपनी शक्तियों का पता चलता है तो वह बन जाती हैं 'कैप्टन मारवेल'।
दुनिया भर में मार्वल के प्रशंसकों में जितनी उत्सुकता इस फिल्म को लेकर बनी है, उससे कहीं ज्यादा बेचैनी लारसन को रही है इस रोल के लिए शूटिंग करते वक्त। लारसन को पता था कि इस रोल के लिए उन्हें अपने कंधे मजबूत करने होंगे और साथ ही अपने हाथ और पैरों की मांसपेशियों को भी मजबूत करना होगा। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए स्टूडियो में ही एक खास तरह का जिम बनाया गया। इसी जिम को कॉपी करके बाद में हिंदी सिनेमा के सुल्तान सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पर अपनी मांस पेशियां मजबूत की हैं।
लारसन बताती हैं कि मांसपेशियों की मजबूती के लिए उन्होंने वाकई बहुत मेहनत की है। जिम में वह 100 किलो की डेडलिफ्ट्स और दो सौ किलो की हिम थ्रस्ट करती रही हैं। इस खास वर्जिश ने ही उनके कंधे, बाहें और पीठ का ऊपरी हिस्सा मजबूत करने में मदद की। इसका असर भी दिखा है जिससे दर्शक फिल्म की रिलीज के साथ रू ब रू हो सकेंगे।