Web Series Review: मिर्जापुर 2
कलाकार: दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी आदि।
निर्देशक: गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई
ओटीटी: प्राइम वीडियो
रेटिंग: **1/2
दो साल हो गए मिर्जापुर पर कब्जे की कहानी में खून की नदियां बहे हुए। उत्तर प्रदेश में तब से इतना असली का क्राइम हो चुका है कि प्राइम वीडियो को देश में अपने पांव खड़ा करने वाली इस सीरीज के दूसरे सीजन का खून खराबा फिल्मी लगने लगा है। उत्तर प्रदेश ने इस बीच में बिकरू देखा है। आठ पुलिसवालों की लाशें गिरती देखी हैं। एक माफिया डॉन को मंदिर में शरण लेते देखा है। और, भोर में जानवरों के सड़क पर आ जाने के बाद गाड़ियां पलटती देखी हैं और ये भी देखा है कि महामृत्युंजय मंत्र भले भुजा चीरकर अंदर बैठा दिया जाए, लेकिन अंत बुरे का बुरा ही होता है।
कलाकार: दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी आदि।
निर्देशक: गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई
ओटीटी: प्राइम वीडियो
रेटिंग: **1/2
दो साल हो गए मिर्जापुर पर कब्जे की कहानी में खून की नदियां बहे हुए। उत्तर प्रदेश में तब से इतना असली का क्राइम हो चुका है कि प्राइम वीडियो को देश में अपने पांव खड़ा करने वाली इस सीरीज के दूसरे सीजन का खून खराबा फिल्मी लगने लगा है। उत्तर प्रदेश ने इस बीच में बिकरू देखा है। आठ पुलिसवालों की लाशें गिरती देखी हैं। एक माफिया डॉन को मंदिर में शरण लेते देखा है। और, भोर में जानवरों के सड़क पर आ जाने के बाद गाड़ियां पलटती देखी हैं और ये भी देखा है कि महामृत्युंजय मंत्र भले भुजा चीरकर अंदर बैठा दिया जाए, लेकिन अंत बुरे का बुरा ही होता है।