Movie Review: संदीप और पिंकी फरार
कलाकार: अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और जयदीप अहलावत आदि।
लेखक: दिबाकर बनर्जी और वरुण ग्रोवर
निर्माता, निर्देशक: दिबाकर बनर्जी
रेटिंग: *
छह साल हो गए यशराज फिल्म्स की दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ को बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुए। इस फिल्म के फ्लॉप होने के जो रिपेल इफेक्ट्स हुए, उन्होंने इसके हीरो सुशांत सिंह राजपूत को यशराज फिल्म्स से नाता तोड़ने पर मजबूर किया। यशराज फिल्म्स की ‘पानी’ बंद हो गई। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक लागत के हिसाब से मुनाफा वसूल करने में विफल रही। ‘राब्ता’ का सबको पता ही है। उसके बाद ‘छिछोरे’ तक आते आते सुशांत के भीतर की ‘ड्राइव’ ऐसी शांत हुई कि वह खुद ही शांत हो गए। तब से दिबाकर अब लौटे हैं एक और औसत से कमतर फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ लेकर। फिल्म का सबसे क्रिएटिव हाईलाइट यही है कि फिल्म में हीरो का नाम पिंकी है और हीरोइन का संदीप। ‘खोसला का घोसला’ बनाने वाले निर्देशक का ये नया भ्रमजाल है।
कलाकार: अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और जयदीप अहलावत आदि।
लेखक: दिबाकर बनर्जी और वरुण ग्रोवर
निर्माता, निर्देशक: दिबाकर बनर्जी
रेटिंग: *
छह साल हो गए यशराज फिल्म्स की दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ को बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुए। इस फिल्म के फ्लॉप होने के जो रिपेल इफेक्ट्स हुए, उन्होंने इसके हीरो सुशांत सिंह राजपूत को यशराज फिल्म्स से नाता तोड़ने पर मजबूर किया। यशराज फिल्म्स की ‘पानी’ बंद हो गई। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक लागत के हिसाब से मुनाफा वसूल करने में विफल रही। ‘राब्ता’ का सबको पता ही है। उसके बाद ‘छिछोरे’ तक आते आते सुशांत के भीतर की ‘ड्राइव’ ऐसी शांत हुई कि वह खुद ही शांत हो गए। तब से दिबाकर अब लौटे हैं एक और औसत से कमतर फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ लेकर। फिल्म का सबसे क्रिएटिव हाईलाइट यही है कि फिल्म में हीरो का नाम पिंकी है और हीरोइन का संदीप। ‘खोसला का घोसला’ बनाने वाले निर्देशक का ये नया भ्रमजाल है।