साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और महेश बाबू के पिता कृष्णा इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। 15 नवंबर को हार्ट अटैक से अभिनेता का निधन हो गया था, जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। पिता के निधन के बाद से ही महेश बाबू टूट गए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। वहीं, अब वह 20 दिन बाद अपने काम पर वापस लौट आए हैं।
महेश बाबू ने ट्विटर पर अपना फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह काम पर वापस लौट आए हैं। तस्वीर में वह नियॉन ग्रीन कलर की स्ट्राइप्स वाली ब्लैक जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही चेहरे पर थोड़ी सी दाढ़ी और अभिनेता का हेयरस्टाइल भी काफी बढ़िया लग रहा है। फैंस भी अभिनेता के वापस काम शुरू करने से खुश हैं और कह रहे हैं कि काम सब ठीक कर देता है। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, जीवन को चलते रहना होता है, भगवानों ने ये संसार छोड़ दिया है, लेकिन वह आपके साथ हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं।
Priya Ahuja: बेडरूम फोटोज शेयर कर ट्रोल्स के निशाने पर आईं ‘तारक मेहता’ की रीटा रिपोर्टर,अब दिया मुंहतोड़ जवाब