टीवी सीरियल्स और उनके कलाकार घर-घर में मशहूर होते हैं। इनमें से कुछ ऐसे सीरियल होते हैं जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखते हैं। ऐसे में कुछ लोगों को टीवी के कुछ कलाकारों से सीरियल में उनके किरदार से बेहद लगाव हो जाता है और वह उसे अपना काम निपटाकर सीरियल देखने बैठ जाते हैं। कुल मिलाकर छोटे परदे के चेहरे की भी लोकप्रियता किसी फिल्मी स्टार्स से कम नहीं रह जाती है। ऐसे में इस अटैचमेंट का असर यह होता है कि दर्शकों का चहेता कलाकार उनकी जिंदगी में एक पसंदीदा इंसान बन जाता है, लेकिन तब बड़ा दुख होता है जब कुछ स्टार्स शो को या तो बीच में ही छोड़ देते हैं या फिर जब वे दुनिया से ही चले जाते हैं।आइए जानते हैं ऐसे इन 6 कलाकारों के बारे में जो शो को बीच में ही छोड़ चल बसे....
रीमा लागू फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रहा है। उन्हें 90 के दशक में फिल्मों में मां के किरदार में बहुत लोकप्रियता मिली थी। फिल्म 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ-साथ हैं' से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। वहीं, टीवी सीरियल 'श्रीमान-श्रीमती' उनके करियर का सबसे हिट शो रहा। रीमा ने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया। आखिरी बार वह टीवी सीरियल 'नामकरण' में बड़ी भूमिका अदा कर रही थीं। लेकिन शो के बीच में उनकी दिल का दौरा पड़ने से साल 2017 में मौत हो गई।
टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार करने वाले टीवी अभिनेता कवि कुमार आजाद आज हमारे बीच नहीं हैं। बीते वर्ष 2018 की 9 जुलाई को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुए उनके निधन से उनके फैन्स और शो की पूरी टीम को बड़ा धक्का पहुंचा था। शो में उनका बड़ा अहम किरदार था और लोगों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद थी। कवि कुमार आजाद बिहार के रहने वाले थे।
शो 'महाकाली' के अभिनेता गगन कंग और अरिजीत लवानिया की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। टीवी शो 'महाकाली' में देवराज इंद्र की भूमिका में गगन और नंदी की भूमिका में अरिजीत लवानिया नजर आ रहे थे। ये दोनों कलाकार उमरगांव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट रहे थे। उस दौरान ये दोनों दो दिनों से लगातार शूटिंग कर रहे थे और अगली सुबह ही पैकअप करके वापस आ रहे थे। बता दें कि गगन कार ड्राइव कर रहे थे और ये हादसा कार के एक कंटेनेर से भिड़ने की वजह से हुआ।
टीवी सीरियल 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' (2011-2013) में सिमरन के रोल में नजर आने वाली रुबीना शेरगिल की मौत अस्थमा अटैक से हुई थी। बता दें कि सीरियल की पार्टी के दौरान ही रुबीना को ये अटैक आया था जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वह 30 साल की कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गईं।