बिग बॉस खत्म होते ही जहां अर्शी को 'बाहुबली' के साथ काम करने का मौका मिल गया है तो वहीं बंदगी की किस्मत भी खुल गई हैं। खबरों की मानें तो बंदगी ने एक फिल्म साइन कर दी है और जल्द ही उसकी शूटिंग शुरू होने जा रही हैं।
बंदगी ने इस बात का खुलासा Spotboy से बात करते हुए किया। बंदगी ने कहा - 'मैं एक स्टैबलिश एक्टर के साथ फिल्म कर रही हूं। फिल्म में अपने किरदार को लेकर मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकती। फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं।'
जब बंदगी से पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म में रेडियो जॉकी का किरदार निभा रही हैं? इस पर बंदगी ने कहा - 'मैं इस फिल्म में रेडियो जॉकी का किरदार नहीं निभा रही हूं। पुनीश काफी सपोर्टिव हैं वह हमेशा यही चाहता है कि मैं आगे बढ़ूं।'
बंदगी से जब पूछा गया कि क्या पुनीश भी इस इंडस्ट्री में कदम रखेंगे? इस बारे में बंदगी ने कहा - 'मुझे नहीं पता कि वो इस इंडस्ट्री में आगे काम करेगा या फिर नहीं बिग बॉस में सिर्फ फन के लिए आया था।'
इंटीमेट सीन के बारे में बंदगी ने कहा - 'यह निर्भर करता है कि फिल्म की डिमांड क्या है। एक लिमिट तक तो ठीक है यानी कि जितना की सेंसर बोर्ड परमीशन दे। आपको बता दें बिग बॉस सीजन 11 के दौरान पुनीश और बंदगी ने एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप की बात कबूली थी। शो खत्म होने के बाद भी अक्सर यह दोनों पार्टियां करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।