बिग बॉस 13 को सबसे सफल सीजन माना जा रहा है । हाल ही में घर के अंदर विंदु दारा सिंह आए थे । विंदु सीजन 3 के विनर रह चुके हैं । विंदु ने कहा था कि इस बार का सीजन नंबर वन है, उसकी वजह हैं इस बार के कंटेस्टेंट। वहीं सलामन ने भी घर के अंदर आकर ये बताया था कि इस बार का सीजन नंबर एक पर है । सभी के मन में ये सवाल है कि इस हिट सीजन का विनर कौन बनेगा ।
इस राज को एक एक्ट्रेस ने खोल दिया है । एक्ट्रेस युविका चौधरी ने बता दिया है कि बिग बॉस 13 का विनर कौन बनेगा । ये बात उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके कही है । युविका ने टि्वटर पर बिग बॉस का एक प्रोमा वीडियो शेयर किया। साथ ही कमेंट में विनर का नाम भी बताया ।
युविका ने लिखा, 'मैं बिग बॉस 13 के विनर को पहचान सकती हूं । ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने भी शो के एक विनर से शादी की है । इस बार का सीजन सिद्धार्थ शुक्ला जीतने जा रहे हैं ।' बता दें कि युविका ने बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला से शादी की है । सिद्धार्थ इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं । इस वजह से युविका ने उनका नाम लिया है ।
सिद्धार्थ के अलावा आसिम रियाज, शहनाज कौर गिल, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा भी मजबूत कंटेस्टेंट बताए जा रहे हैं । इन्हीं पांचों के टॉप 5 में पहुंचने की भी संभावना है । वहीं आरती, शेफाली जरीवाला, माहिरा शर्मा और विशाल सिंह भी अच्छा खेल रहे हैं । इस हफ्ते शो से मधुरिमा तुली आउट हो गईं ।
मधुरिमा ने दो दिन पहले ही विशाल को पैन से पीटा था । मधु इस बात से नाराज थीं कि विशाल ने उन पर पानी डाला था । इस घटना के बाद दोनों को एक छोटी जेल में बंद कर दिया गया था । वहीं वीकेंड के वार में सलमान खान आए तो उन्होंने विशाल और मधुरिमा को समझाया । साथ ही मधुरिमा को घर से बाहर भेज दिया ।