बिग बॉस 15 से उमर रियाज बाहर हो चुके हैं और बिग बॉस का ये फैसला फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। उमर रियाज बिग बॉस 15 के सबसे चेहते कंटेस्टेंट्स में से एक थे और उन्हें भर-भरकर वोट भी मिल रहे थे। इसी वजह से जब बिग बॉस 15 से उमर रियाज को बाहर निकाला गया तो फैंस का शो पर गुस्सा भी फूटा। कई तरह के हैशटैग उमर रियाज के सपोर्ट में ट्विटर पर ट्रेंड हुए। इतना ही नहीं, उमर रियाज को सपोर्ट करने वाले लोगों ने उन्हें ही विनर मान लिया, जिसे देखकर उमर रियाज यकीनन खुश हुए हैं। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उमर रियाज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सबको पता है उनके साथ बिग बॉस 15 में क्या हुआ है। उमर का ये वीडियो उनके फैंस के बीच छा गया है।
हाल ही में उमर रियाज पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुए। इस दौरान बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट्स को भारी संख्या में पैपराजी ने घेर लिया। हर कोई उन्हें कैप्चर करना चाह रहा था। इतना ही नहीं, इस मौके पर कई लोगों ने उमर रियाज को विनर बताया। इस दौरान पैपराजी ने उमर रियाज से उनके एविक्शन पर कमेंट करने के लिए कहा। सभी पैपराजी ने जब बार-बार उनसे ये सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मुझे ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। आप जानते हैं मेरे साथ क्या हुआ।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक पैपराजी ने उमर रियाज को ये भी बताया कि भाई आपके लिए 17 मिलियन वोट हुए हैं। वहीं, दूसरे पैपराजी पूछते हैं कि जिस तरह आपको निकाला गया क्या वो पक्षपातपूर्ण था? हालांकि, उमर ज्यादा कुछ नहीं बोलते। वह इतना कहते हैं कि आपको सब पता है और आपके सवालों में जवाब मौजूद हैं। इसके आगे उमर ये भी कहते हैं कि मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है। यह अल्लाह का आशीर्वाद और आपका प्यार है जो मुझे भाग्यशाली बनाता है। इन सब के लिए धन्यवाद।
बिग बॉस 15 में एक टास्क के दौरान उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच विवाद हो गया था और इसी दौरान उमर ने प्रतीक को खींचकर धक्का दे दिया। उमर रियाज के इस कदम के बाद बिग बॉस ने उन्हें फटकार लगाई थी। साथ ही उन्हें ये भी कहा गया कि वीकेंड का वार में उनका फैसला करेगी।
इसके बाद ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने एलान किया कि उमर रियाज के लिए जनता ने फैसला ले लिया है और जनता ने उमर को घर से बाहर करने का फैसला लिया है। हालांकि, शो के इस फैसले पर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी।