बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड्स की जबसे एंट्री हुई है तबसे घर में एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। राखी सावंत के साथ ही उनके पति रितेश भी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आए, हालांकि पहले दिन जहां रितेश ने सभी घरवालों को नोटिस किया तो वहीं दूसरे ही दिन बिग बॉस के घर में उनका एक अलग रूप देखने को मिला। रितेश ने घर में आते ही तेजस्वी और करण के रिश्ते को फेक बताया तो वहीं उमर रियाज से भी उनकी खूब बहसबाजी देखने को मिली।
बिग बॉस के घर में बताया अपना अतीत
हाल ही में जहां देवोलीना ने रितेश के सामने अपने अतीत के बारे में बातचीत की तो वहीं रितेश ने भी बातों ही बातों में देवोलीना के सामने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया। रितेश ने बताया कि राखी सावंत के उनकी जिंदगी में आने से पहले भी एक लड़की थी जिससे वो बेहद प्यार करते थे और जिन्होंने उनके जीवन को अच्छा बनाया।
बिग बॉस के घर में बताया अपना अतीत
हाल ही में जहां देवोलीना ने रितेश के सामने अपने अतीत के बारे में बातचीत की तो वहीं रितेश ने भी बातों ही बातों में देवोलीना के सामने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया। रितेश ने बताया कि राखी सावंत के उनकी जिंदगी में आने से पहले भी एक लड़की थी जिससे वो बेहद प्यार करते थे और जिन्होंने उनके जीवन को अच्छा बनाया।