टेलीविजन का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस बीते लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बीते 15 सीजन्स ने यह शो दर्शकों के पसंदीदा शो रहा है। फैंस हर साल बेसब्री से इसके नए सीजन का इंतजार करते हैं। इसी क्रम में अब मेकर्स जल्द ही दर्शकों का यह इंतजार खत्म करने वाले हैं। बिग बॉस 16 के प्रीमियर की डेट सामने आने के बाद से ही अब लोग इस सीजन शो में नजर आने वाले कालकारों के नाम जानने के लिए बेताब है। चलिए जानते हैं इस सीजन शो में नजर आने वाले कलाकारों के बारे में-
गौतम विज
'साथ निभाना साथिया 2' फेम गौतम विज इस शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने इस सीजन के एक कलाकार के साथ एक आस्क मी एनिथिंग सेशन का आयोजन किया, जिसमें 'बिग बॉस' के पहले कंटेस्टेंट की झलक देखने को मिली। इस पूरे सेशन में इस कंटेस्टेंट ने अपने चेहरे पर मुखौटा लगाया हुआ था, लेकिन लोगों का कहना है कि यह कंटेस्टेंट गौतम विज ही हैं।
चांदनी शर्मा
'इश्क में मरजावां' फेम चांदनी शर्मा इस सीजन की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। हाल ही में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में हिंट दिया। हालांकि, इस बार भी कंटेस्टेंट के मुंह पर नकाब लगा हुआ था। लेकिन रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस सीजन की दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट चांदनी शर्मा हैं।
मुनव्वर फारूकी
कंगना रणौत के चर्चित रियलिटी शो लॉकअप के विजेता रहे मुनव्वर फारूकी भी सलमान के इस शो में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों सामने आई रिपोर्ट्स मुताबिक मुनव्वर इस सीजन के कन्फर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं। हालांकि इस सिलसिले में अभी तक कॉमेडियन और मेकर्स दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
शिविन नारंग
टीवी अभिनेता शिविन नारंग भी बिग बॉस के इस सीजन में नजर आने वाले हैं। शिविन के नाम को लेकर लंबे समय से चर्चा थी कि वह बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले शो के बीते सीजन में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश नजर आई थीं, जिनका नाम शिविन के साथ जुड़ चुका है।