मनोरंजन जगत की दुनिया ऐसी है कि यहां आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि सालों साल एक दूसरे को डेट करने के बाद भी कपल शादी के बंधन में नहीं बंध पाता। कुछ ऐसा ही हुआ बिग बॉस फेम महक चहल और अश्मित पटेल के साथ। पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सगाई की, लेकिन फिर उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी थी। उनके ब्रेकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब इस मुद्दे पर एक बार फिर महक ने अपने दिल की बात कही है।
अश्मित पटेल के साथ ब्रेकअप करने पर अपने दिल का हाल बताते हुए महक ने कहा कि वो इस रिश्ते को खत्म करने के लिए खुद को कसूरवार नहीं मानती हैं। उन्होंने कहा कि, 'जब आप किसी के साथ रहने लगते हैं, उसे करीब से जानने लगते हैं तब आपको उसको बेहतर ढंग से जान पाते हैं'।
आगे महक ने कहा कि, 'ब्रेकअप के बाद से मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ मौजूद रहे। मैंने उन्हें अपने दिल की बात कही। लॉकडाउन के चलते मैंने काफी सारा वक्त गोवा में बिताया और सिर्फ जरूरत पड़ने पर मुंबई आती थी। वक्त की सबसे अच्छी बात यही है कि ये सब ठीक कर सकता है। हालांकि करोना के चलते कोई काम नहीं था तो ये आसान नहीं था, लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हो चुकी हूं'।
महक ने ये भी बताया कि अगर अश्मित से उनका ब्रेकअप नहीं हुआ होता तो वो गोवा नहीं जाती। बकौल महक, 'मैं प्रकृति में अच्छा महसूस करती हूं, एक ही अपार्टमेंट में रहना काफी कष्टदायी हो रहा था'। बता दें कि एक दूसरे को डेट करने के बाद अश्मित और महक ने साल 2017 में सगाई कर ली थी, इसके बाद दोनो के बीच हुई अनबन के कारण ये रिश्ता तोड़ दिया गया था।
इस बारे में बात करते हुए महक ने कहा था कि, 'मैंने अश्मित को छोड़ दिया। मुझे ये कदम उठाना पड़ा और इस रिश्ते से निकलना पड़ा'। अश्मित ने भी स्वीकार किया कि उनका महक से रिश्ता खत्म हो गया लेकिन उस वक्त उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा था।