बिग बॉस 13 में नजर आ चुके आसिम रियाज अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। आसिम ने अपने लेटेस्ट ट्वीट एक ऐसी बात लिखी, जिसे शहनाज गिल से जोड़कर देखा जा रहा है। इस ट्वीट के बाद से ही शहनाज और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आसिम रियाज को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इतना ही नहीं, आसिम रियाज को फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी फटकार लगाई है। लेकिन अब आसिम रियाज ने अपने ट्वीट की असल सच्चाई बताई है।
आसिम ने बताई ट्वीट की सच्चाई
आसिम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी के बताया कि उनका ट्वीट शहनाज गिल के लिए नहीं था। बल्कि ये उनके कुछ और दोस्तों के लिए था, जो अभी पार्टी कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने लोगों से सिपंथी ना लेने की बात भी कही है।
आसिम ने बताई ट्वीट की सच्चाई
आसिम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने सभी के बताया कि उनका ट्वीट शहनाज गिल के लिए नहीं था। बल्कि ये उनके कुछ और दोस्तों के लिए था, जो अभी पार्टी कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने लोगों से सिपंथी ना लेने की बात भी कही है।