टीवी के जाने-माने अभिनेता पर्ल वी पुरी का कहना है कि लोगों को शैतान के अस्तित्व को भी स्वीकार करना चाहिए। यही नहीं वह ये भी दावा करते हैं कि उन्होंने पारलौकिक शक्तियों को महसूस किया है। पर्ल जल्द ही टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहे शो 'ब्रह्मराक्षस' के दूसरे सीजन में दिखेंगे। शुक्रवार को इस शो को डिजिटल मीडिया के जरिये लॉन्च किया गया।
पर्ल वी पुरी अलौकिक शक्तियों से भरपूर टीवी धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस 2' में अंगद की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। जिस तरह यह शो दैवीय शक्तियों से प्रेरित है, उसी तरह पर्ल भी दुनिया में अच्छी और बुरी दोनों शक्तियां होने पर पूरा विश्वास है। शुक्रवार को इस शो की लॉन्चिंग के लिए रखी गई। ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्ल ने कहा कि अगर इस दुनिया में लोग भगवान को मानते हैं तो उन्हें शैतान को भी मानना चाहिए क्योंकि जहां सकारात्मकता होती है वहां नकारात्मकता भी होती है।
निर्माता एकता कपूर का धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस' दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहा है। राजकुमार कोहली की फिल्म 'जानी दुश्मन' की कहानी से मिलता जुलता ये शो शादियों में से दुल्हन उठाकर ले जाने वाले एक राक्षस और उनका सामना करने वाली एक लड़की कालिंदी पर आधारित है। शो में अंगद की भूमिका निभा रहे अभिनेता पर्ल ने अलौकिक शक्तियों पर अपने विश्वास के बारे में कहा कि उन्हें दिव्य शक्तियों पर पूरा विश्वास है और उनके साथ भी कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां उन्होंने असाधारण घटनाओं को होते हुए महसूस किया है।
पर्ल कहते हैं, 'जिस तरह किसी फिल्म में हीरो होता है और उसके साथ में विलेन भी होता है उसी तरह हमारी प्रकृति में अच्छी और बुरी दोनों ही ताकतें होती हैं। मेरे साथ भी कई ऐसी असाधारण घटनाएं हुई हैं जहां मैंने डर महसूस किया है। मैं अपनी जिंदगी को बहुत रोमांचक तरीके से जीता हूं। जब मुझे कोई कहता है कि उस जगह पर भूत है तो मेरे अंदर खुद ब खुद वहां जाने की ललक पैदा हो जाती है और मैं चला जाता हूं। वहां जाकर मैंने खुद बुरी ताकतों की उपस्थिति को महसूस किया है। भूत प्रेत की बातें हम अक्सर बचपन से सुनते आ रहे होते हैं और डरावनी जगहों पर जाकर हमें खुद महसूस होता है कि इस तरह की चीजें वाकई होती हैं।'
वहीं इसके उलट, इस धारावाहिक में कालिंदी की भूमिका निभा रही अभिनेत्री निक्की शर्मा को भूत प्रेत पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। निक्की कहती हैं, 'मेरे साथ कभी कोई असाधारण घटना नहीं हुई है। इसके लिए मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं। हालांकि, मैंने बचपन से भूत प्रेत की बातें सुनी जरूर है। लेकिन, मेरे साथ कभी कुछ नहीं हुआ है। घर में कभी किसी कमरे में अंधेरा होता है तो इतना जरूर होता है कि मैं अपनी मां को बोलती हूं कि शायद उस कमरे में कोई है। लेकिन, ऐसा कभी कुछ असाधारण महसूस नहीं हुआ।'
पढ़ें: करण जौहर पर मधुर भंडारकर ने लगाया फिल्म के टाइटल छीनने का आरोप, किया ये ट्वीट