टीवी पर 22 नवंबर को शुरू हुए अलौकिक शक्तियों से प्रेरित काल्पनिक धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस 2' में ब्रह्मराक्षस का किरदार निभाने वाले अभिनेता के चेहरे से पर्दा उठ गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि ब्रह्मराक्षस को इसके निर्माताओं ने स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स का इस्तेमाल करके बनाया है लेकिन हकीकत में इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने टीवी के एक लोकप्रिय अभिनेता का चुनाव किया है। आइए आको बताते हैं कौन है वह कलाकार और कैसे वह बनते हैं इस सीरीयल में 'ब्रह्मराक्षस'।
'ब्रह्मराक्षस' बनने वाले इस कलाकार का नाम है, चेतन हंसराज। चेतन ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत बी आर चोपड़ा के प्रतिष्ठित धारावाहिक 'महाभारत' में बलराम का किरदार निभाकर की थी। उसके बाद तो वह 'कुसुम', 'कहानी घर घर की', 'कैसा ये प्यार है', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'विरुद्ध', 'एक था राजा एक थी रानी' जैसे कई काल्पनिक धारावाहिकों और 'नच बलिए 4', 'इस जंगल से मुझे बचाओ', 'फीयर फैक्टर इंडिया' जैसे कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे। कुछ ही समय पहले लोकप्रिय धारावाहिक 'राधाकृष्ण' में भी चेतन ने लंकापति रावण का किरदार निभाया है। और अब वह हिस्सा हैं 'ब्रह्मराक्षस 2' के।
चेतन हंसराज ने टीवी पर काम करते हुए कई नकारात्मक किरदारों को अंजाम दिया है। 'ब्रह्मराक्षस 2' में भी उनका किरदार नकारात्मक ही है। अपने किरदार को करने के लिए बाध्य होने के बारे में चेतन ने कहा, 'अलौकिक शक्तियों पर आधारित धारावाहिक मुझे बहुत पसंद आते हैं। मैंने इस शो की कहानी जब पहली बार ही सुनी थी तो मैंने तुरंत हां कर दी। क्योंकि, मुझे लगा कि यह कहानी रोमांच और ड्रामा का सबसे बढ़िया मिश्रण होगी। यही चीजें एक शो को पूरा करती हैं।'
'ब्रह्मराक्षस 2' में चेतन ब्रह्मराक्षस यानी एक वेयरवुल्फ की भूमिका निभा रहे हैं। अपने किरदार पर उत्साह व्यक्त करते हुए चेतन कहते हैं, 'वेयरवुल्फ की यह सबसे बेहतरीन कहानी है जो इस समय भारतीय टेलीविजन पर चल रही है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। क्योंकि, यह किरदार ऐसा है जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया। जाहिर है कि इस किरदार की अपनी अलग ही चुनौतियां होंगी। इसके लिए मेरे चेहरे पर हैवी प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें कम से कम चार से पांच घंटे जाते हैं।'
अपने किरदार की चुनौतियों के बारे में चेतन ने कहा, 'अजीब तरह की पोशाक पहनकर अपना अभिनय करना भी अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है। हालांकि, इससे इस किरदार के प्रति मेरा उत्साह बिल्कुल कम नहीं होता। भले ही मुझे वर्धन चौधरी से ब्रह्मराक्षस बनने के लिए एक लंबी प्रक्रिया के जरिए गुजारना पड़ता है। और ब्रह्मराक्षस से वापस वर्धन बनने के लिए मुझे फिर से उसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। लेकिन, इस किरदार मैं सबसे ज्यादा उत्साहित करने वाली यही तो चीज है।'