टीवी अभिनेत्री हिना खान अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करती हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर वर्कआउट और योगा करते हुए फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं। इसी बीच एक यूजर ने जब कमेंट करते हुए उनसे कहा कि वो कुछ दिलचस्प पोस्ट कर सकती हैं तो हिना ने भी करारा जवाब दिया।
हिना खान को ट्विटर पर एक यूजर ने उनकी जिम की तस्वीरों को टैग किया और कमेंट में लिखा, '10 मिलियन व्यूज तुम्हारी रील वीडियोज पर। जिम रील पोस्ट करना बंद करो। कुछ क्वालिटी कंटेट डालो।'
इस पर हिना खान ने यूजर को लिखा, 'ये आपका अधिकार है कि आप अपनी आंखों से क्या देखना चाहते हैं। नोट कर लें कि ये मेरी पसंद है कि मुझे क्या अपलोड करना है। अगर आप इसकी सराहना करना चाहें तो कर सकते हैं लेकिन बता दूं कि मेरे वर्कआउट वीडियो लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। ऐसे में ये भी क्वॉलिटी कंटेट हैं जो शायद आपके लिए नहीं है।'
हिना खान ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देने में पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि 'एक वीडियो हथियार की तरह हो सकता है, जब कैमरे का इस्तेमाल करके नफरत फैलाने की कोशिश होती है। ऐसे लोगों पर कड़ा एक्शन लेकर उन्हें सबक सिखाना चाहिए।'