टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो के 13वें सीजन के ऑडिशन चल रहे हैं और इसी बीच अब इसे बायकॉट करने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है। रियलिटी शोज को लेकर अक्सर यह बात सामने आती है कि ये सभी स्क्रिप्टेड होते हैं। वहीं, अब 'इंडियन आइडल' को लेकर भी एक विवाद सामने आया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है शो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और इसे बायकॉट करने की मांग की जा रही है। चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा...
दरअसल, 'इंडियन आइडल 13' की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें 15 कंटेस्टेंट में सोनाक्षी कर, नवदीप वडाली, प्रीतम रॉय, देबोस्मिता रॉय, सेंजुती दास, चिराग कोटवाल, संचारी सेनगुप्ता, काव्या लिमाए, ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, अनुष्का पत्र, रुपम भरनारहिया, शगुन पाठक और विनीत सिंह का नाम शामिल है। इस लिस्ट में रीतो रीबा का नाम ने होने से फैंस काफी नाराज हो गए हैं। ऐसे में शो को बायकॉट करने की मांग के पीछे एक कंटेस्टेंट रीतो रीबा हैं।
Vikram Vedha Advance Booking: ‘विक्रम वेधा’ की कमजोर एडवांस बुकिंग से हड़कंप, कसौटी पर ऋतिक की ब्रांड वैल्यू
बता दें कि रीतो रीबा अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। रीतो सिंगर होने के साथ ही बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर भी हैं। वहीं, रीतो अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़िया है। शो में ऑडिशन राउंड के दौरान जज हिमेश रेशमिया ने उन्हें खुद का लिखा कोई गाना सुनाने को कहा था। इसके बाद रीतो ने अपना कंपोज किया गाना सुनाया, जो सभी को काफी पसंद आया। लेकिन फिर भी उनका नाम फाइनल लिस्ट में न होने से फैंस काफी दुखी हैं और इसके चलते फैंस बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
Movie Release This Week: बॉक्स ऑफिस पर 'विक्रम वेधा' और 'पीएस 1' की टक्कर, इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 12 फिल्में