हिंदी सिनेमा के शानदार कलाकारों राजेंद्र गुप्ता और सुष्मिता मुखर्जी के प्रमुख किरदारों वाले शो ‘जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' के प्रसारण की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फरवरी के पहले सोमवार से शुरु होने जा रहे इस धारावाहिक की कहानी एक बुजुर्ग व्यक्ति जगन्नाथ मिश्रा और पूर्वी नामक एक युवती के बीच एक असामान्य और मासूम दोस्ती को दर्शाता है। अपने परिवार के लिए अपना पूरा जीवन लगा देने वाले जगन्नाथ बनारस की गलियों में सन्नाटा जीते हैं और पूर्वी उनके इस शांत से जीवन में एक डुबकी के साथ हलचल मचा देती है। जगन्नाथ उसे अपने घर तो ले आते हैं, लेकिन वह अनजान हैं कि इस मासूम सी युवती के आने से उनका जीवन बदल जाने वाला है।
जानकारी के मुताबिक धारावाहिक ‘जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' में दो पीढ़ियों के बीच बन सकने वाले अनोखे रिश्ते को दिखाया जाएगा और ये भी समझाने की कोशिश होगी कि कैसे पीढ़ियों का फासला मिटाकर जीवन को फिर से सतरंगी किया जा सकता है। राजेंद्र गुप्ता के अभिनय के हिंदी सिनेमा और टेलीविजन के दर्शक बरसों से कायल हैं। सुष्मिता को भी किसी परिचय की जरूरत है नहीं। हां, धारावाहिक ‘जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' से इस्मीत कोहली जरूर अपना टेलीविजन डेब्यू करने जा रही हैं।
धारावाहिक ‘जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' में इस्मीत अपनी शर्तों पर जीने में विश्वास रखने वाली पूर्वी के किरदार में दिखेंगी। कई वेब सीरीज और एड फिल्मों में काम करने के बाद इस्मीत अपने इस पहले टेलीविजन शो धारावाहिक ‘जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी' के लिए काफी बेकरार हैं। वह कहती हैं, "इस धारावाहिक की कहानी बहुत ही दिलचस्प है जो किरदारों के साथ रिलेशनशिप के प्रति एक नया दृष्टिकोण लाती है। यह मेरे लिए एक कौशल बढ़ाने का एक शानदार अवसर है। धारावाहिक में मुझे सुष्मिता मैम और राजेंद्र सर जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिल रहा है, जिन्होंने टेलीविजन पर बेहतरीन काम किया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”
अपने किरदार के बारे में पूछे जाने पर इस्मीत कहती हैं, “मेरा किरदार पूर्वी ताजी हवा की तरह है जो स्वतंत्र है। वह जीवन से प्यार करती है और अपने दिल की सुनती है। साथ ही समाज के मानदंडों के अनुरूप विश्वास नहीं करती। मुझमें भी पूर्वी जैसी कुछ विशेषताएं हैं, इसलिए इस किरदार में ढलना मेरे लिए थोड़ा आसान था। इसके अलावा शो का लेखन बहुत वास्तविक है। मैं इस यात्रा के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”