टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री जन्नत जुबैर अपने टीवी शोज को लेकर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। एक्ट्रेस बचपन से ही अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। बतौर बाल कलाकार इंडस्ट्री में एंट्री कर ने वाली जन्नत अब सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हो चुकी हैं। सोशल मीडिया के टॉप इंफ्यूएंसर में शुमार जन्नत अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
एक्ट्रेस आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी इन फोटो और वीडियो को ना सिर्फ पसंद करते हैं, बल्कि बेसब्री से उनकी इंतजार भी करते रहते हैं। इसी क्रम में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई इन तस्वीरों में जन्नत जुबैर स्वीमिंग पूल में अपने सुबह के ब्रेकफास्ट का आनंद लेती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस काले रंग के चश्मे और ब्लैक एंड व्हाइट स्विंम सूट में बेहद खूबसूरत लग रह हैं। पूल ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाती अभिनेत्री ने इस दौरान ओपन हेयर और बन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जन्नत ने कैप्शन में लिखा, इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी। शेयर की गईं इन तस्वीरों को अभिनेत्री के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फोटोज को अब तक नौ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। अभिनेत्री की इन तस्वीरों को मिले लाइक को देख यह कहा जा सकता है कि जन्नत फैन फॉलोइंग के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।