कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस के लिए अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं। उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' में उन्हें कई बार लोगों की फिटनेस का मजाक उड़ाते देखा गया है। शो में वह कई बार खुद के मोटापे पर भी जोक्स क्रैक कर चुके हैं, लेकिन लगता है कि अब उन पर बाकी सेलेब्रिटीज की तरह फिटनेस का खुमार चढ़ गया है। हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कपिल जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं।
सुबह चार बजे जिम में बहाया खूब पसीना
कपिल के नए वीडियो को देखकर लग रहा है कि वह अपने फिटनेस को लेकर अब काफी सीरियस हो गए हैं। वीडियो में कॉमेडी किंग सुबह चार बजे उठकर जमकर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कभी पुशअप्स तो कभी जंपिंग जैक करते नजर आ रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत को देखकर लग रहा है कि वह जल्द ही सिक्स पैक ऐब्स बनाने की कोशिश में हैं।
वीडियो देखकर लोग करने लगे ट्रोल
कपिल शर्मा का वीडियो सामने आने के बाद इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है। कुछ लोग अपने फेवरेट कॉमेडियन की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'लगता है आज सेट पर दीपिका पादुकोण आने वाली हैं।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या बात है सर जिम कर रहे हो या जिम में गुस्सा निकाल रहे हो?'
'द कश्मीर फाइल्स' की वजह से सुर्खियों में आ गए थे कपिल
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की वजह से कपिल शर्मा चर्चा में आ गए थे। उन पर फिल्म के प्रमोशन के लिए पैसे की डिमांड करने का आरोप लगा था। यह विवाद तब और ज्यादा बढ़ गया जब कपिल ने अनुपम खेर का एक वीडियो क्लिप ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद बोला था। इसके बाद अनुपम खेर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा था। अनुपम खेर ने कपिल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि कपिल ने केवल आधा ही सच दुनिया के सामने रखा है जबकि पूरा सच कुछ और ही है।