टेलीविजन का मशहूर स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 12वीं सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। यह शो आज खत्म होने वाला है। शनिवार से इस शो का ग्रैंड फिनाले एपिसोड प्रसारित किया जा रहा है। इसी बीच शो के आखिरी एपिसोड से पहले टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री इस शो से बाहर हो गई है। खतरों के खिलाड़ी 12 के फिनाले में तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, फैजल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और कनिका मान ने अपनी जगह बनाई थी। लेकिन शनिवार को इस कंटेस्टेंट इस शो बाहर हो गया। इसके साथ ही इस सीजन के अपने टॉप 5 फाइनलिस्ट भी मिल गए हैं।
रोहित शेट्टी के इस शो से टीवी की मशूहर बहू को बाहर का रास्त दिखा दिया गया है। दरअसल, एलिमिनेशन स्टंट में ज्यादा समय लेने के कारण कनिका मान को खतरों के खिलाड़ी से एलिमिनेट होना पड़ा। शनिवार को प्रसारित हुए धमाकेदार ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पहले सबसे कनिका, मोहित और रुबीना ने टास्क परफॉर्म किए। इन टास्क को कम समय में पूरा करते हुए मोहित और रुबीना ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली। इसके बाद तुषार, फैजू और जन्नत के बीच हुए टास्क में जन्नत पीछे रह गईं। अंत में जन्नत और कनिका के बीच एलिमिनेशन टास्क परफॉर्म किया गया।
Falguni Pathak: नेहा कक्कड़ के नए गाने को पहली बार सुन ऐसी थी फाल्गुनी पाठक की प्रतिक्रिया, कहा- मैं बस उल्टी…
फिनाले के जगह बनाने के लिए दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, दोनों ही इस टास्क को करने में सफल हो गईं। टास्क के तहत जन्नत और कनिका को हवा में एक प्लैंक पर एक डंडा लेकर चलना था। इस डंडे को करंट वाले तार से बचाते हुए फ्लैग्स उतारने थे। जन्नत और कनिका दोनों ने एक-दूसके को कड़ी टक्कर देते हुए इस टास्क को पूरा कर लिया। लेकिन ज्यादा समय लेने की वजह से कनिका इसमें हार गईं।
Weekly Wrap: राजू श्रीवास्तव का निधन और सपना चौधरी ने किया सरेंडर, पढ़ें बीते हफ्ते की बड़ी खबरें