टीवी के मशहूर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आया है। हाल ही में प्रिंस और युविका चंडीगढ़ से मुंबई वापस लौटे हैं। उनके मुंबई पहुंचने के बाद से ये अफवाह फैली कि वो कोरोना से संक्रमित हैं।
प्रिंस और युविका ने एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। युविका ने बताया है कि हमने वापस लौटने के बाद खुद को होम क्वारंटीन कर लिया। इसलिए लोगों को लगा कि हम कोरोना संक्रमित हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ से मुंबई लौटते वक्त कपल ने सभी सावधानियां बरती थीं। युविका आगे कहती हैं कि हमने जानबूझकर खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया। बीते मंगलवार को हमने अपना कोरोना टेस्ट कराया जो सौभाग्य से निगेटिव रहा।
गौरतलब है कि प्रिंस ने हाल ही में अपनी शादी का एक वीडियो साझा किया था जिसमें वो युविका को टैग करते हुए लिखते हैं कि 'चल दोबारा शादी करते हैं। दो साल होने वाले हैं हमारी शादी को पर तुम आज भी मुझे मेरी गर्लफ्रेंड लगती हो। क्या करूं मैं?'
बता दें कि प्रिंस और युविका की शादी 12 अक्टूबर 2018 को हुई थी। इन दोनों की शादी में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की मशहूर हस्तियां पहुंची थीं। इनकी लव स्टोरी बिग बॉस से शुरू हुई थी। प्रिंस बिग बॉस के विजेता रहे थे। शादी के बाद ये दोनों 'नच बलिए सीजन 9' में भी नजर आए थे।