छोटे पर्दे के दिग्गज अभिनेता सुनील लहरी अपने बहुचर्चित पौराणिक कार्यक्रम रामायण से जुड़े किस्सों को फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण सीरियल में सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। पिछले कुछ वक्त से सुनील लगातार रामायण से जुड़े किस्से साझा कर रहे हैं, ऐसे में इस बार भी सुनील लहरी ने रामायण की शूटिंग से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा बताया है। यह किस्सा उस समय का है जब रामायण में शूर्पणखा के नाक काटने के सीन को शूट किया जा रहा था।
सुनील लहरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने इस पूरे किस्से को बताया है। सुनील लहरी ने वीडियो में कहा, 'बात करते हैं पहले सीक्वेंस के बारे में जो कि शूर्पणखा की नाक काटने वाला है। उस समय मेरे हाथ में असली तलवार दे दी गई थी। मुझे असली तलवार से नाक काटनी थी। ये बात सुनकर ही मैं परेशान हो गया था।'
सुनील लहरी ने आगे कहा, 'इसके लिए मैंने बहुत प्रैक्टिस भी की, तब भी डर लग रहा था कि गलती से किसी को लग गई तो मुश्किल हो जाएगी, तो मैंने सोचा कि क्यों न हमारे कैमरामैन अजीत जी से बात की जाए और उनसे पूछा जाए। मैंने उनसे पूछा कि सिनेमा की तरह क्या वीडियो में भी रिवर्ट शॉट हो सकता है ? उन्होंने कहा हां हो सकता है। जिसके बाद मेरी टेंशन खत्म हो गई थी।'
इसके अलावा सुनील लहरी ने इसी किस्से से जुड़ा अपना आगे का एक और किस्सा बताया और कहा, 'जब हम यह सीक्वेंस कर रहे थे तो इसी सीक्वेंस के दौरान अचानक खर्राटे की आवाज आने लगी, तो सभी आस-पास देखने लगे कि क्या हो रहा है। रात का वक्त था, सभी ने बहुत ढूंढा कि यह आवाज कहां से आ रही है। करीब 15 मिनट तक ढूंढने के बाद पता चला कि एक साहब जो वर्कर थे और बैकस्टेज काम करते हैं। वह सेट पर दो पर्दे लगे थे उनके बीच कुर्सी पर सो रहे थे। इसके बाद उनको कहा गया कि आप बाहर जाकर सोइए।'