'रामायण' के दोबारा प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर जिस अभिनेता की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं असलम खान। उनके ऊपर कई मजेदार मीम्स बन रहे हैं। सीरियल में असलम खान ने कभी अरुण गोविल के बॉडी डबल का रोल निभाया, कभी समुद्र देव तो कभी कोई मंत्री बने। आज अपनी इतनी चर्चा देख असलम खान को भी यकीन नहीं हो रहा है हालांकि अब वो इंडस्ट्री छोड़ चुके हैं।
जब असलम खान की चर्चा इतनी हो रही है तो वो सामने आए हैं। एक इंटरव्यू में असलम खान ने अपनी पूरी यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। टीवी में काम करने से पहले वो अकाउंट की नौकरी करते थे। उनकी परवरिश मुंबई में ही हुई है। मूलत: वो उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले हैं। एक दिन असलम अपनी बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ स्टेज शो देखने पहुंचे। उन्होंने ही बाद में असलम को रामानंद सागर से मिलवाया था। सबसे पहले उन्हें सीरियल 'विक्रम बेताल' में मौका मिला।'
असलम बताते हैं कि 'एक मुकाम बनाने के बाद मुंबई से कोई लौटता नहीं है लेकिन काम नहीं मिलने के चलते मैंने बिजनेस वगैरह शुरू कर दिया। साल 2002 में मैंने आखिरी काम किया था।' फिलहाल असलम ने मुंबई छोड़ दिया है और झांसी में मार्केटिंग का काम करते हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं।
असलम आगे कहते हैं कि 'लोगों से पता चला कि सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर उस वक्त इस तरह से मीडिया और फोन होते तो मैं उस वक्त ही मशहूर हो जाता। मुझे अच्छे किरदार मिलने शुरू हो जाते।'