ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क इंडिया ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। 47वें हफ्ते की इस टीआरपी लिस्ट को देखा जाए तो स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक अनुपमा ने एक बार फिर बाजी मार ली है। बीते हफ्तों की तरह इस हफ्ते भी यह शो टॉप कर रहा। वहीं, नंबर 3 के लिए दो शोज में मुकाबला देखने को मिला। टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले सीरियल की लोकप्रियता बताने के लिए टीआरपी एक अच्छा माध्यम है। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते किस शो को दर्शकों ने किया सबसे ज्यादा पसंद और कौन सा शो हुआ टॉप 5 में शामिल-
अनुपमा
रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा अभिनीत इस शो ने बीते कई हफ्तों से लिस्ट में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है। इन दिनों शो में बा और बापूजी की 50वीं सालगिरह का जश्न मनाया जा रहा है। इसके अलावा शो का आने वाला एपिसोड भी काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में इस हफ्ते फिर से इसे नंबर 1 स्थान मिला है।
गुम है किसी के प्यार में
स्टारा प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में को इस हफ्ते फिर से दूसरा स्थान हासिल हुआ है। शो में चल रहे मौजूदा ट्रैक में इस समय विराट और सई दीवाली मना रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को दोनों की कहानी बेहद पसंद आ रही है।
उड़ारियां
कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो उड़ारियां में इन दिनों तेजो और अंगद की सगाई और जैस्मिन की शादी का ट्रैक चल रहा है। ऐसे में सीरियल में चल रहे ड्रामे दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसलिए इस हफ्ते यह शो तीसरे पायदान पर रहा।
इमली
इस हफ्ते एक बार फिर तीसरे पायदान के लिए दो सीरियल के बीच मुकाबला देखने को मिला। टीवी सीरियल इमली भी इस बार तीसरे नंबर पर रहा। शो में जल्द ही आदित्य की जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे होने वाले हैं। इसके चलते यह शो आने वाले दिनों में और मनोरंजक होने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को चौथे स्थान पर रखा गया है। शो में आरोही और अभिमन्यु की जोड़ी को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।