सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके परिवार के बाद किसी को सबसे बड़ा झटका लगा तो वह उनकी सबसे अच्छी और खास दोस्त शाहनाज गिल ही थीं। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने काम से भी दूरी बना ली थी। उन्हें इस सदमे से बाहर आने में काफी समय लगा। इस बीच शहनाज ने अपने प्यार को ट्रिब्यूट दिया। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के 56 दिन बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देने बात लिखी थी। इसके कुछ दिन बाद ही शहनाज ने अपने ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर वीडियो रिलीज की, जिसे एक दिन में करोड़ों लोगों ने देखा और प्यार दिया। वीडियो में शहनाज बेहद दुखी दिख रही थीं। जहां लोगों ने शहनाज के वीडियो को खूब प्यार दिया वही वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं। लोगों के लगातार कमेंट्स के बाद अब शहनाज के समर्थन में एक्टर एली गोनी आ गए हैं।
ट्रोल को दिया जवाब
एली गोनी ने एक यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए शहनाज का समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा था कि यहां हम अभी भी शोक मना रहे हैं और जो लोग उसके करीबी होने का दावा करते हैं। वह श्रद्धांजलि के नाम पर भावनाओं को बेच रहे हैं। किसी की मौत पर रील बनाने को कहना, व्यूज और लाइक्स गिनना और कितना नीचे गिरेंगे? सिद्धार्थ शुक्ला का इस्तेमाल बंद करो। एली गोनी ने इसका जवाब देते हिए कहा कि रुक जाओ.. सीरियसली।
शहनाज का दिया साथ
एली गोनी ने शहनाज का साथ देते हुए तमाम ट्रोल्स को निशाने पर लिया और कहा 'मुझे लगता है मेरे आखिरी ट्वीट में कोई गलतफहमी हो गई है। सबसे पहले शहनाज को पूरा हक है ट्रिब्यूट देने का। मुझे ये गाना बेहद पसंद आया है। दूसरी बात कि ट्वीट उनलोगों के लिए था जो सिड के नाम को घसीटते हैं। शांति
शुक्रवार को शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देते हुए वाडियो रिलीज किया था। इस वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच के यादगार लम्हों को दिखाया गया था। खासबात ये है कि शहनाज ने ये नया गाना खुद गाया है।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 13 के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे। जिसके बाद दोनों को सिडनाज का नाम मिला था। वहीं इसी साल सितंबर में सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी।