Bhaukaal 2 Release: एमएक्स प्लेयर की सबसे लोकप्रिय वेबसीरीज में से एक भौकाल का नया सीजन एक बार फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है। भौकाल सीजन 2 में एक बार फिर से मोहित रैना फिर से एसएसपी सिकेरा के किरदार में वापसी कर रहे हैं। सीजन 2 में भी मोहित रैना फिर से क्राइम का सफाया करते हुए नजर आने वाले हैं। पुलिस की छवि बदलने की एक पुलिस अफसर की कोशिश, इलाके के बदमाशों में एक पुलिस अफसर की सक्रियता के खिलाफ गोलबंदी, बदमाशों की मर्दानगी ललकारती उनके बीच की ही औरतें और मुजफ्फरनगर के नक्शे पर बार बार उभरते गांवों में नुक्कड़ नाटकों सरीखी अपराधों की नुमाइश है। बस इतनी सी ही है, वेब सीरीज ‘भौकाल 2’। दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं भौकाल 2 से जुड़ी हर जानकारी...
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
कब रिलीज होगा- भौकाल 2 आप 20 जनवरी से देख सकते हैं।
कहां रिलीज होगी- पहले सीजन की तरह इसे भी आप एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में एमएक्स प्लेयर एप होना जरूरी है।
भौकाल सीजन 2 भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होगी। इसका प्रोडक्शन बावेजा स्टूडियो ने किया है। भौकाल सीजन 2 में पुराने किरदारों के अलावा नए किरदारों की भी एंट्री हुई है। दर्शकों को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार का सीजन भी दमदार होने वाला है। भौकाल 2 का निर्देशन जतिन वागले ने किया है जबकि इसकी कहानी आकाश मोहिमेने, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने लिखी है।
Bhaukaal 2 Review: गालियों और गोलियों के बीच फंसा आईपीएस, एमएक्स प्लेयर अपनी साख पर कायम
फैंस को एक बार फिर मोहित रैना की दमदार एक्टिंंग और एक्शन देखने को मिलेगा। इस सीरीज की कहानी मुजफ्फरनगर पर आधारित है। सीरीज में मोहित रैना का सामना पिंटू, चिंटू और गुर्जन नाम के बाहुबली दबंगों से होगा।