दर्शकों को हमेशा से ही प्यार भरी कहानियां काफी पसंद आती हैं। फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स तक हर जगह लव स्टोरी देखना दर्शकों की पहली पसंद होता है। ऐसे में अलग-अलग ओटीटी प्लोटफॉर्म पर भी कई सारी रोमांटिक सीरीज मौजूद हैं, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगी। इस वीकेंड अगर आप क्यूट लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो ये लिस्ट आपके लिए ही हैं। हमने कुछ ऐसे शोज की लिस्ट तैयार की है, जिसमें आपको न्यू एज का प्यार और खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलेगा।
बड़बोली भावना
'बड़बोली भावना' एक ऐसा शो है, जो एक शादीशुदा कपल की कहानी दिखाता है, जिसमें पत्नी कंटेंट क्रिएटर है। इस सीरीज में अंकुश बहुगुणा और अपूर्वा अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है। भावना और संकल्प की खट्टी- मीठी नोकझोंक भरी इस प्यारी कहानी से आज के कपल खुद को रिलेट कर पाएंगे। यह एक शॉर्ट स्टोरी है, जिसे आप फ्री में अमेजन प्राइम के मिनी टीवी पर देख सकते हैं।
मिसमैच्ड
इस सीरीज में एक कॉलेज कैंपस में ही अरेंज्ड मैरिज के लिए मीटिंग होती है। धीरे-धीरे ये एक मीटिंग क्यूट लव स्टोरी में बदल जाती है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज के बाद रोहित सराफ को नेशनल क्रश तक कह दिया गया था। वहीं, यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर प्राजक्ता कोली का यह पहला शो था। जल्द ही शो का दूसरा सीजन भी आने वाला है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
चीजकेक
इस शो में दो लोग एक चीजकेक नाम के कुत्ते को बचाने जाते हैं और दोनों की जिंदगी बदल जाती है। एक कुत्ता दोनों के प्यार को ही नहीं बचाता बल्कि उनकी शादी को भी बचा लेता है। जितेंद्र कुमार और आकांशा ठाकुर ने इस शो में मुख्य भूमिका में हैं। इस शो को आप टीवीएफ के चैनल पर देख सकते हैं।
रोमिल एंड जुगल
इस लव स्टोरी को आप मॉर्डन रोमियो-जूलियट की कहानी भी कह सकते हैं। लेकिन इसमें रोमियो और जूलियट लड़के हैं, जो गे हैं। एक लड़का जहां अपनी सेक्सुएलिटी से वाकिफ है, वहीं दूसरा इस सच को मानने को तैयार नहीं है। इसे आप अल्ट बालाजी पर देख सकते हैं।