सिनेमाघरों के लिए बनी फिल्में जब ओटीटी (This Week on OTT) पर रिलीज होने लगीं तो ओटीटी पर सामग्री की भरमार थी। लेकिन सिनेमाघर खुलने के बाद भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की कमी नहीं है। सितंबर महीने में ओटीटी का बोलबाला रहा और अक्तूबर की शुरुआत ही शिद्दत और बिंगो हेल से हुई। अब ओटीटी पर नया सप्ताह शुरू हो चुका है और शुरू हो चुका है इन पर आने वाली नई सामग्री के बारे में जानने का उत्साह। इस बार मनोरंजन का खजाना सोमवार से ही खुलना शुरू हो गया है और यह रविवार तक चलता रहेगा। आइए देखते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या कुछ है खास।
Udanpirappe-13 October, 2021
एक तमिल भाषा की फिल्म है जिसका निर्देशन एरा सरवनन ने किया है। यह फिल्म मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका की 50वीं फिल्म होगी। इसमें शशिकुमार, समुथिरकानी, कलैयारासन और सूरी भी हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।