टीवी पर 'कबूल है' कि जोया से नागिन तक के किरदार में नजर आने वाली और अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली सुरभि ज्योति फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं। वैसे तो अक्सर उन्हें खूबसूरत डिजाइनर कुर्ता सेट में अदाएं और नजाकत दिखाते देखा गया है लेकिन सुरभि हर तरह के स्टाइल को कैरी करना जानती है। सुरभि ज्योति कैजुअल वियर में भी स्टाइलिश दिखती हैं। एक्ट्रेस सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। अक्सर उनके स्टाइल, आउटफिट और लुक को सुरभि के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस देखते हैं और पसंद करते हैं। इन दिनों सुरभि को कई मौकों पर स्कर्ट में देखा गया। सुरभि ज्योति का स्कर्ट के लिए क्रेज इस बात से पता चलता है कि सर्दियों में भी सुरभि स्कर्ट पहने नजर आईं। सुरभि के पास स्कर्ट का अच्छा कलेक्शन है। सर्दियों में स्कर्ट को कैरी करने के तरीके से लेकर स्कर्ट के साथ टाॅप को टीमअप करने तक सुरभि हर तरह से परफेक्ट हैं। अगर आप भी स्कर्ट को स्टाइलिश तरीके से कभी भी और कहीं भी कैरी करने का हुनर चाहते हैं तो सुरभि ज्योति के फैशन से टिप्स ले सकते हैं।