दिवाली उत्सव शुरू हो गया है। दिवाली में अधिकतर महिलाएं पारंपरिक लुक अपनाती है। साड़ी से लेकर लहंगा और सूट से लेकर शरारा तक ट्रेंडी कपड़ों में महिलाएं त्योहार में नजर आती हैं। ट्रेडिशनल लुक को कैरी करने के लिए महिलाएं एथनिक ड्रेस के अलावा पारंपरिक ज्वेलरी, हेयरस्टाइल आदि को भी मैच करती हैं। हर एथनिक वियर, अब वो चाहे सूट हो या लहंगा, सब पर दुपट्टा कैरी करना भी जरूरी होता है। बिना दुपट्टा या चुनरी के पारंपरिक लुक अधूरा लगता है। ऐसे में अपने पारंपरिक लुक को परफेक्ट बनाने के लिए दुपट्टे को कैरी करने का स्टाइल आना चाहिए। दुपट्टा आपके लुक को पूरा तो करता ही है, साथ ही अगर आप उसे सलीके से कैरी करें तो आपको स्टाइलिश लुक भी देता है। ट्रेडिशनल कपड़ों पर पारंपरिक लुक चाहिए हो या माॅडर्न, स्टाइलिश दिखना हो या सिंपल दुपट्टे को पिनअप करने के तरीके से एक ही ड्रेस पर आप अलग अलग मौकों के लिए अलग अलग स्टाइल को अपना सकते हैं। चलिए जानते हैं एथनिक ड्रेस पर दुपट्टा कैरी करने के चार तरीके।
लहंगे पर दुपट्टा कैरी करने का तरीका
अगर आप लहंगा पहन रही हैं तो दुपट्टा कैरी करने के कई तरीके आपको मिल सकते हैं। जैसे आप हाफ प्लीटेड पल्लू बना सकती हैं। इसते लिए दुपट्टे का एक छोर की प्लीट बना कर एक तरह के कंधे पर पिकअप कर लीजिए। दूसरे फ्रिल वाले हिस्से को लटकता हुआ छोड़ दें। अगर आप चाहें तो फ्रिल वाला छोर अपने दूसरे कंधे पर भी ले सकती हैं। वैसे आप ये तरीका बैक के बजाए फ्रंट से भी अपना सकते हैं।
बाॅर्डर वाले दुपट्टे कैरी करने का तरीका
दूसरा तरीका है कि अगर आपके दुपट्टे में डिजाइन हो या बाॅर्डर बना हो तो उसे इस तरह से ड्रेप करें कि आपके दुपट्टे का डिजाइन भी दिखें। इसके लिए दुपट्टे में पूरी प्लीट्स बना लें। एक छोर को कंधे पर पिन कर लें। फिर कंधे के पीछे से दुपट्टा ले जाते हुए कमर के पास से सामने की ओर पिन अप कर लें। ये करते समय आपकी प्लीट्स पीछे से खुल जाएंगी और कंधे पर पिन किया हुए छोर से बाॅर्डर भी फ्लान्ट होगा।
हाथों में लिपटा दुपट्टा स्टाइल
लहंगा हो या सूट इस तरह का दुपट्टा लेने का स्टाइल लड़कियों को काफी पसंद आता है और इसे कैरी करने में समय भी नहीं लगता। इसके लिए दुपट्टे के दोनों सिरे को अपनी हाथों या कलाई में घुमाकर लपट लें। किसी भी इवेंट पर इस स्टाइल में आप परफेक्ट दिखती हैं।
फ्री स्टाइल दुपट्टा
लहंगा, सूट, शरारा किसी भी ड्रेस के साथ दुपट्टे का ये स्टाइल भी खूबसूरत लगता है। इसमें एक कंधे पर दुपट्टा बीच से खुला हुआ पिन किया जाता है। आगे और पीछे से दुपट्टा ओपन होता है। इसमें कोई प्लीट्स नहीं बनती हैं, न हीं कहीं अलग से पिन अप करने का जरूरत होती है। आप चाहें तो पीछे से दुपट्टे के एक छोर को दूसरे हाथ की कलाई में लपेट सकते हैं या कमर में भी पिन कर सकते हैं।